दिल्ली चुनाव जीतने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले प्रशांत किशोर को गले लगाया
सिटी पोस्ट लाइवः दिल्ली चुनाव के नतीजे तकरीबन आ चुके हैं। बीजेपी की बुरी हार हुई है और आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत हुई है। आम आदमी पार्टी की इस प्रचंड जीत का श्रेय प्रशंात किशोर को भी दिया जा रहा है जिन्होंने आम आदमी पार्टी के लिए नारे गढ़े, जिन्होंने आम आदमी पार्टी के लिए रणनीति बनायी। भाजपा के खिलाफ दिल्ली का चुनाव जीतने वाले अरविंद केजरीवाल को उनके चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गले लगा कर बधाई दी है. प्रशांत किशोर ने लगातार अरविंद केजरीवाल के लिए चुनावी रणनीति बनाई और उनकी जीत में बड़ी भूमिका निभाई.
आपको बता दे कि जीत के बाद केजरीवाल सबसे पहले पीके से ही मिलने पहुंचे. प्रशांत किशोर ने केजरीवाल की जीत के साथ अपना मिशन दिल्ली पूरा कर लिया है. अब उनकी नजरें मिशन बिहार पर है. सीएए के मुद्दे पर जेडीयू नेतृत्व का विरोध करने वाले प्रशांत किशोर को उनकी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के दौरान ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था. तब प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को शुक्रिया अदा करते हुए कहा था कि वह दिल्ली चुनाव के बाद बिहार का रुख करेंगे. दिल्ली में केजरीवाल की जीत से प्रशांत किशोर का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. जाहिर है अब वह दिल्ली से पटना कुछ करने की तैयारी में है.
Comments are closed.