टॉपर घोटाले का मुख्य आरोपी लालू प्रसाद का करीबी : सुशील मोदी
सुशील मोदी ने लालू प्नेरसाद यादव से पूछा-15 साल में चरवाहा स्कूल खुलने के सिवा हुआ क्या था?
सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के वरिष्ठ नेता व बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने RJD सुप्रीमों लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी ने एकबार लालू यादव के ट्वीट का जवाब ट्वीट से दिया है. उन्होंने ट्वीट किया है-“.सजायाफ्ता लालू प्रसाद यदि कहते हैं किसान लाचार हैं, तो बतायें उनके समय खेती की क्या हालत थी? क्या कोई कृषि रोडमैप बना था? किसानों को बिजली मिलती थी? उपज का समर्थन मूल्य कितना मिलता था? लालू बतायें कि क्या आज की तरह किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये डाले जाते थे? क्या उनके राज में बाढ़ पीड़ितों के खाते में कभी सहायता राशि डाली गई? वे बतायें कि मजदूरों को पलायन के लिए मजबूर किसने किया था?
मोदी ने आगे लिखा है….. लालू प्रसाद और उनकी पार्टी को बिना तर्क या तथ्य के आरोप लगाने की पुरानी आदत है, इसलिए वे कुछ भी बोलते रहते हैं. वे शिक्षा को बदहाल बताते हैं, तो बतायें कि उनके 15 साल में चरवाहा विद्यालय खुलने के सिवा क्या हुआ? उनके समय में मैट्रिक-इंटर के परिणाम कैसे आते थे? टापर घोटाला का मुख्य अभियुक्त क्या लालू प्रसाद का करीबी नहीं था?
गौरतलब है कि जैसे जैसे चुनाव करीब आता जा रहा है RJD नेता तेजस्वी यादव और लालू यादव लगातार एनडीए सरकार पर हमला बोल रहे हैं. पार्टी के नेता व बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा जोर-शोर बेरोजगारी का मुद्दा उठाया जा रहा है.RJD का कहना है कि सरकार की नीति के कारण प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है. नवजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है. शिक्षा का हाल भी बेहाल है. इतना ही नहीं किसानों की स्थिति भी बद से बदतर हो गई है.इसी का जबाब अब सुशील मोदी ने दिया है.
Comments are closed.