चतरा, लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीटों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया शुरू
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी और इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी । राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खिग्यांते ने बताया कि राज्य में पहले चरण में चतरा, लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीट के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी। उन्होंने बताया कि इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों में 29 अप्रैल को मतदान होना है। हालांकि देश का यह चौथा चरण का चुनाव है। खिग्यांते ने बताया कि इन सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि नौ अप्रैल हैं। नामांकन पत्रों की जांच 10 अप्रैल को होगी तथा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है।इन क्षेत्रों की मतगणना 23 मई को होगी । पहले चरण की तीन में से दो सीटों पर भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। भाजपा ने लोहरदगा से केंद्रीय मंत्री सुर्दशन भगत और पलामू से वीडी राम को इस बार भी उम्मीदवार बनाया है। राजद ने चतरा से सुभाष यादव और पलामू से घूरन राम को उम्मीदवार बनाया हैं। हालांकि महागठबंधन की ओर से सिर्फ पलामू सीट ही राजद को दी गयी थी। लेकिन राजद ने चतरा में भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है। कांग्रेस उसका विरोध कर रही हैं। उधर, भाकपा माले ने पलामू से सुषमा मेहता को उम्मीदवार बनाया है।झारखंड में पहले चरण में लोकसभा की जिन तीन सीटों पर चुनाव हो रहा है। उनपर अभी भाजपा का कब्जा हैं। लोकसभा के लिए 2014 में हुए पिछले चुनाव में चतरा में भाजपा के सुनील सिंह लोहरदगा में सुर्दशन भगत और पलामू में भी भाजपा के ही बीडी राम ने जीत दर्ज की थी।
Comments are closed.