सिटी पोस्ट लाइव: चिराग पासवान की पार्टी को एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं. सबसे पहले लोजपा के कई नेता और विधायकों ने जदयू का दामन थामा. वहीं अब खबर है कि लोजपा के करीब 200 नेता भाजपा में शामिल होने वाले हैं. वे सभी नेता जल्द ही बीजेपी का दामन थामेंगे. दरअसल, पश्चिम चम्पारण में एक विवाह भवन में मिलन समारोह होने जा रहा है जिसमें पार्टी के एक हिस्से का विलय होगा. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल लोजपा के कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता को ग्रहण करवाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले विधानसभा चुनाव के पहले भी टिकट बंटवारे को लेकर जिले के 30 कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. वहीं आज होने वाले मिलन समारोह में करीब पांच प्रखंडों के अध्यक्ष के अलावा 150 से अधिक पंचायत अध्यक्ष पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होंगे. खबर के मुताबिक, पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामनन्द चौरसिया, पूर्व उपाध्यक्ष राधेश्याम राय सहित लगभग दो सौ कार्यकर्ता मंगलवार को लोजपा से त्यागपत्र देते हुए भाजपा का दामन थामेंगे. इसी के साथ लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगने वाला है.
Comments are closed.