City Post Live
NEWS 24x7

चिराग अब चाचा के खिलाफ जाएंगे हाईकोर्ट के डबल बेंच में, लोकसभा अध्यक्ष के परिपत्र के खिलाफ दी थी याचिका

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान अब डबल बेंच से गुहार लगाने की तैयारी कर रहे हैं। चाचा को लोकसभा में सदन का नेता बनने के खिलाफ चिराग पासवान की ओर से दायर इस याचिका को हाईकोर्ट ने निराधार कहते हुए खारिज कर दिया था। अदालत के इसी फैसले को अब चिराग डबल बेंच में चुनौती देने की तैयारी में जुटे हैं।

चिराग पासवान के वकील अरविंद कुमार वाजपेयी ने कहा कि वे हाईकोर्ट की डबल बेंच में याचिका दाखिल करेंगे। दरअसल कोर्ट ने दो दिन पहले ही लोक जनशक्ति पार्टी के नेता की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से पशुपति कुमार पारस को सदन में पार्टी के नेता के तौर पर मान्यता देने को चुनौती दी थी।

इस याचिका में 14 जून के परिपत्र को रद्द करने की मांग की गई थी। इसी परिपत्र में चिराग के चाचा पारस का नाम लोकसभा में एलजेपी के नेता के तौर पर दर्शाया गया था। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि यह मामला चूंकि लोकसभा अध्यक्ष के पास है, इसलिए मामले में आदेश देने का कोई औचित्य नहीं है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.