City Post Live
NEWS 24x7

चिराग ने अपराध पर सीएम को घेरा, कहा- अब तो सीरियस हो जाइये

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार को लगातार बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर हमलावर बने हुए हैं. बता दें कि, जिले के करजा थाना इलाके के पकड़ी में बीते दिनों भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष रोनोजीत उर्फ जॉन पासवान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी थी. चिराग पासवान जॉन के परिजनों से मिलकर उनका साहस बढ़ाने मुजफ्फरपुर पहुंचे थे.

इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है और बिहार में हो रहे अपराध के लिए भी नीतीश कुमार को ही जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा कि, राज्य में हो रही हत्या, लूट और बलात्कार जैसी आपराधिक वारदात के लिए खुद मुख्यमंत्री जिम्मेवार हैं. एक के बाद एक वारदात से राज्य दहल रहा है, लेकिन सीएम के साथ गृहमंत्री की कुर्सी पर बैठे नीतीश कुमार कुछ नहीं कर पा रहे हैं.

इसके साथ ही चिराग पासवान ने यह भी कहा कि, बीते 16 सालों से नीतीश कुमार सीएम हैं और पुलिस की कमान भी उन्हीं के हाथों में है, लेकिन फिर भी पूरे राज्य में अपराध रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. उन्होंने सीएम से कहा कि, “अब तो सीरियस हो जाइए”. साथ ही कहा कि पार्टी इस मामले में लिखित रूप में सरकार से शिकायत करेगी. बता दें कि, बिहार में अपराध को लेकर तेजस्वी यादव भी अब तक लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. इसके लिए उन्होंने राज्यपाल फागु चौहान से बातचीत करने के बाद एक महीने का अल्टीमेटम भी दे दिया है. और अपराध पर नियंत्रण नहीं पाने पर दिल्ली जाने की भी बात कही. वहीं अब चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार पर अपराध को लेकर घेर लिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.