सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार को शरद यादव से मिलने उनके घऱ पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से देश के अंदर चल रहे पेगासस जासूसी कांड और जाति आधारित जनगणना जैसे हॉट टॉपिक पर तो बात की ही साथ ही साथ सियासत की भी भरपूर चर्चा की । सीएम नीतीश के धोखे के साथ-साथ पुराना दोस्ताना की बात कह साथ आने की संभावनाओं को भी जिंदा रखा तो चिराग पासवान के लिए भी बड़ी बात कही । लेकिन चिराग पासवान ने फिलहाल लालू यादव के ऑफर को ठुकरा दिया है।
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस दौरान मीडिया चिराग पासवान को अपना समर्थन दिया था। उन्होंने कहा था कि लोक जनशक्ति पार्टी में आंतरिक तौर पर जो भी बातें चल रही हों। लेकिन उनके लिए एलजेपी के नेता चिराग पासवान ही रहेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, लालू यादव ने यह भी इच्छा जताई थी कि चिराग और तेजस्वी बिहार में गठबंधन करें।
हालांकि जब लालू यादव के बयान का हवाला देकर एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान से पूछा गया तो उन्होंने “मैं उनकी भावनाओं का सम्मान करता हूं, लेकिन अभी मेरी प्राथमिकता आशीर्वाद यात्रा है।” चिराग पासवान ने लालू यादव की भावनाओं की की कद्र करने की बात कहते हुए ये साफ कर दिया कि वे फिलहाल कही नहीं जाने वाले हैं उनका ध्यान केवल और केवल ‘आशीर्वाद यात्रा’ पर है। लेकिन एलजेपी सुप्रीमो ने इतना जरुर कहा कि चुनाव नजदीक आने पर गठबंधन की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा।
Comments are closed.