City Post Live
NEWS 24x7

BHU को लेकर चिराग पासवान ने PM मोदी को लिखा पत्र, पेड़ों की कटाई पर रोक की मांग.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

BHU को लेकर चिराग पासवान ने PM मोदी को लिखा पत्र, पेड़ों की कटाई पर रोक की मांग.

सिटी पोस्ट लाइव:लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर एक बड़ी मांग की है.उन्होंने  काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में हो रहे निर्माण कार्यों की शिकायत को लेकर हस्तक्षेप की मांग की है.अपने पत्र में चिराग पासवान ने कहा है कि बीएचयू अपनी औषधियुक्त हरियाली के कारण प्रसिद्ध है. जब विश्वविद्यालय बना तब महामना मदन मोहन मालवीय की संकल्पना के अनुरूप औषधियुक्त, फलदार एवं छायादार पेड़ लगाये गए थे. लेकिन वहां हो रहे निर्माण कार्य के मद्देनजर 200 वृक्षों को काटने के निर्देश दिये गए हैं. इसे रोका जाना चाहिए.

चिराग ने आरोप लगाया है कि महामना की इस संकल्पना को ध्वस्त करने का प्रयास किया जा रहा है . वहां बहुमंजिला इमारत के निर्माण के लिये करीब 200 पेड़ काटने के निर्देश जारी किये गए हैं. उन्होंने लिखा है कि इस संदर्भ में कुलपति को स्थानीय अध्यापकों द्वारा कई बार अवगत कराया गया है. विश्वविद्यालय के पास खाली जमीन है और वृक्ष काटने की जरूरत नहीं है, फिर भी उस खाली स्थान पर बहुमंजिला इमारत का निर्माण नहीं कराया जा रहा है.

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में चिराग ने कहा कि बीएचयू को राष्ट्रीय महत्व की संस्था का दर्जा प्राप्त है. अत: आपसे आग्रह है कि विश्वविद्यालय के मूल स्वरूप को अक्षुण्ण रखने के लिये तत्काल हस्तक्षेप करें.अब देखना ये है कि प्रधानमन्त्री चिराग पासवान के इस पत्र को कितनी गंभीरता से लेते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.