नीतीश को आईना दिखाते रहेंगे चिराग पासवान, कहा-‘बिहार सरकार में हम भागीदार नहीं है’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में जो कुछ भी हो रहा है वो आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा होने का संकेत दे रहा है। जेडीयू-बीजेपी के सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार बीजेपी और जेडीयू को आईना दिखा रहे हैं। एक तरफ वे बीजेपी से उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं जो भड़काउ बयान देते हैं दूसरी तरफ वे बिहार के विकास और दूसरे मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार को आइना दिखा रहे हैं।
चिराग पासवान ने पटना में आज बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि जब मैं सरकार की खामियों का उजागर करते हैं तो हमपर हीं सवाल उठता है कि आप सरकार का हिस्सा हैं और सरकार की कमियों पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि बिहार सरकार को हमारा समर्थन है लेकिन अगर एक छोटे वक्त को छोड़ दें तो बिहार की सत्ता में हमारी भागीदारी नहीं है। छोटे वक्त के लिए लोक जनशक्ति पार्टी से पशुपति कुमार पारस बिहार सरकार में पशुपालन मंत्री रहे हैं। अगर सरकार में हमारे मंत्री होते तो कैबिनेट में अपनी बात रखते लेकिन ऐसा नहीं है इसलिए हमारे पास एक हीं रास्ता बचता है कि हम सरकार की कमियों को बताएं।
चिराग पासवान ने कहा कि अपराध बिहार के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है लेकिन पटना को छोड़कर पुलिस का 100 नंबर दूसरी जगह पर काम नहीं करता। हर व्यक्ति के पास एसपी या थाना प्रभारी का नंबर नहीं होता ऐसें में 100 नंबर काम नहीं करेगा तो अपराध कैसे रूकेगा। अहम मौकों पर पुलिस के हथियार काम नहीं करता। जो कमियां है उसको दुरूस्त किया जाना चाहिए ताकि विकास की सिर्फ चर्चा न हो लेकिन विकास हो।
Comments are closed.