चुनाव बाद हो जायेगी सांसद चिराग पासवान की शादी, माता ने पसंद कर लिया है बहू
सिटी पोस्ट लाइव : केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान के सांसद पुत्र चिराग पासवान वैवाहिक बंधन में बांध जायेगें. पटना में छठ पूजा करने के सिलसिले में गंगा घात जल लेने पहुंची चिराग पासवान की मां कहना है कि अब वो बेटे की शादी कर देगीं. चिराग पासवान ने कहा कि अभी उनकी पहली प्राथमिकता लोकसभा चुनाव है. लेकिन अगर मां शादी की बात कह रही है तो देखा जाएगा. गौरतलब है कि राम विलास पासवान की पुत्री की शादी कांग्रेस की नेता ज्योति के पुत्र से हुई है. पूर्व विधायक ज्योति छठ पूजा कर रही हैं. सोमवार को खरना को लेकर ज्योति का परिवार दानापुर के कैंट घाट पर पूजा के लिए आया था. इस मौके पर सांसद चिराग पासवान, उनकी मां भी मौजूद थीं.
गंगा घाट पर चिराग पासवान की मां ने कहा कि उन्होंने पिछले साल ही अपने बेटे की शादी के लिए सोचा था. लेकिन चिराग तैयार नहीं हुए.लेकिन अब अगले साल तक चिराग की शादी कर दूंगी. मुझे घर संभालने वाली बहू चाहिए. चिराग पासवान ने कहा कि वो अपनी शादी माता पिता की पसंद से ही करेगें. जो उनके माता-पिता कहेंगे वहीं करेगें.उनकी पसंद की लड़की से ही शादी करेगें.चिराग पासवान 35 साल के हो चुके हैं. वे लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.चुनाव के बाद उनकी शादी हो जायेगी. सूत्रों के अनुसार उनकी माता उनके लिए बहु पसंद भी कर चुकी हैं.
Comments are closed.