चिराग पासवान को तेजस्वी से नहीं है परहेज, आगे चलकर बन सकती है जोड़ी
तेजस्वी से 'दोस्ती' के सवाल पर चिराग पासवान बोले- सियासत में सब कुछ मुमकिन है
सिटी पोस्ट लाइव : राजनीति में कुछ भी संभव है . नेताओं के बयानबाजी से आज भले लग रहा है कि तेजस्वी यादव नीतीश कुमार साथ नहीं आ सकते, लेकिन कल राजनीति में क्या होगा, कोई दावे के साथ कुछ कह नहीं सकता . क्योंकि जब रामविलाश पासवान के बेटे चिराग पासवान को तेजस्वी से परहेज नहीं है तो फिर लालू यादव को नीतीश कुमार से परहेज करने से क्या मिलनेवाला है ? आज तो चिराग ने कह भी दिया कि राजनीति में सबकुछ संभव है. कुछ भी नामुमकिन नहीं. चिराग पासवान से जब पत्रकारों ने ये पूछा कि क्या आगे कभी बिहार में तेजस्वी और चिराग की जोड़ी बन सकती है, चिराग का जबाब था, राजनीति में कुछ भी नामुमकिन नहीं.जाहिर है तेजस्वी नीतीश की जोड़ी भले न बन पाए लेकिन बिहार के ईन युवा नेताओं की जोड़ी भविष्य में जरुर बन सकती है.
एक न्यूज़ चैनल के साक्षात्कार में जब लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान से सवाल पूछा गया कि क्या कभी ऐसी संभावना बनेगी कि चिराग और तेजस्वी साथ काम करेंगे, तो चिराग पासावान ने साफ कहा कि सियासत में सब कुछ मुमकिन है. वो और तेजस्वी दोनों ही नौजवान खून हैं और ऐसे में दोनों का भविष्य में साथ काम करने की पूरी गुंजाइश है. जाहिर है कि चिराग पासवान राजनीति में किसी को अपना दुश्मन नहीं मानते.जाहिर है जरुरत पडी तो आगे चलकर आरजेडी और एलजेपी का गठबंधन भविष्य में हो सकता है .जिस तरह से अब आरजेडी के सारे फैसले तेजस्वी लेते हैं, वैसे ही पासवान की जगह एलजेपी में बड़े फैसले चिराग पासवान लेते हैं. चिराग पासवान की सलाह पर ही रामविलास पासवान बीजेपी के साथ गए थे. दोनों नौजवान हैं और दोनों को ही विरासत में राजनीति मिली है , इसलिए अभी से ही संकेत देना शुरू कर दिया है कि आगे बिहार की राजनीति में बहुत बदलाव आना बाकी है.
वैसे ,अभी पासवान अपना पता नहीं खोलना चाहते. उन्होंने कहा कि उन्हें आश्चर्य हो रहा है कि एक तरफ आरजेडी के नेता उन्हें गालियाँ दे रहे हैं, दूसरी तरफ महागठबंधन में आने का न्यौता भी . जाहिर है पासवान भी संभावनाओं से इंकार नहीं कर रहे हैं लेकिन अपने खिलाफ आरजेडी के नेताओं के आ रहे उटपटांग बयान से दुखी जरुर हैं. चिराग पासवान के इस बयान से बीजेपी की चिंता बढ़ सकती है. बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा कि एनडीए गठबंधन चट्टान की तरह मजबूत है और एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान इसके एक मजबूत स्तम्भ हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि चिराग के बयान का गलत अर्थ नहीं लगाया जाना चाहिए ,वो खुद नरेन्द्र मोदी के बड़े फैन हैं. लेकिन राजनीति में कहाँ कोई किसी का फैन बनता है .सब एक दूसरे को अपना फैन बनाकर हवा खाने की टाक में लगे रहते हैं.
Comments are closed.