City Post Live
NEWS 24x7

कुशेश्वरस्थान पहुंचे चिराग पासवान, लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी के लिए मांगा वोट

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में उपचुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अब अपने प्रत्याशियों को जिताने की होड़ में जुट गयी है. एक तरफ राजद और जदयू के नेता व कार्यकर्ता तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों जगहों पर जाकर जनसमर्थन जुटाने के प्रयास में लगे हैं. वहीं, अब लोजपा (रामविलास) भी चुनाव प्रचार में जुट गयी है. दरअसल, लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों जगहों पर कैंप करने वाले हैं.

इसी क्रम में वे आज कुशेश्वरस्थान पहुंचे हैं. जहां, उन्होंने अपने पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट की मांग की है. वहीं, इस दौरान उन्होंने सती स्थान पड़री, बिरौल प्रखंड और लोहनी गांव का दौरा किया. यहां उन्होंने जन संपर्क किया और वोट की मांग की. साथ ही चिराग पासवान ने सती मैया के मंदिर में भगवान हनुमान, शिव और राजा सैलेश की पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने निशाने पर भी ले लिया.

चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उनके शासनकाल पर तंज कसते हुए कहा कि, उनके शासनकाल में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ चूका है. इस वक़्त जनता को उनकी ज़रुरत है. कहा कि, मुख्यमंत्री ने उन्हें खत्म करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी है. बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए कुशेश्वरस्थान पहुंचे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.