City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना के लक्षण आने पर चिराग पासवान ने खुद को किया आइसोलेट, ट्वीट कर दी जानकारी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है और यह लोगों के लिए काफी घातक साबित हो रही है. इसी क्रम में खबर सामने आ रही है कि, युवा बिहारी चिराग पासवान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिये कहा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “कोरोना के लक्षण जैसे बुख़ार और सर में दर्द होने के कारण मैंने RT- PCR टेस्ट होने दे दिया है और एहतियातन अपने आप को आइसोलेट कर लिया है।आप सभी से भी आग्रह है की कोरोना से जुड़े लक्षण आने पर उन्हें नज़रअन्दाज़ ना करें तुरंत जाँच करवाए और पॉज़िटिव आने पर उपचार शुरू करवाए।”

अपने ट्विटर के जरिये उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि अगर उनमें भी कोरोना का लक्षण दिख रहे हैं तो इसे नजरअंदाज ना करें और इसे गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द जांच करवाएं. बता दें कि, कोरोना संक्रमण अब तक कई बड़े नेताओं को अपनी चपेट में ले लिया है. इसी क्रम में बीजेपी के एमएलसी टुन्ना पांडेय व बड़हड़िया विधायक बच्चा पांडेय के भाई 39 वर्षीय धनंजय पांडेय की भी कोरोना से मौत हो गई है. हालांकि, अब ऐसी भी खबर आ रही है कि लॉकडाउन के बाद से संक्रमितों के आंकड़ों में गिरावट आयी है और संक्रमितों के रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.