सिटी पोस्ट लाइवः विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में भी कलह तेज हो गयी है। बीजेपी-जेडीयू के सहयोगी लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहे हैं। अंदाज सधा हुआ जरूर होता है लेकिन चिराग के निशाने पर नीतीश रहे हैं जिसकी वजह से एनडीए में कलह के संकेत मिलते रहे हैं। आज एक बार फिर चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है।
एक निजी टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम में बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी सरकार का हिस्सा नहीं है। हम सरकार का समर्थन जरूर कर रहे हैं। लोजपा का कोई विधायक कैबिनेट का हिस्सा होता तो हम उस माध्यम से अपनी बात रखते। बहुत सारी बातें पब्लिक डोमेन में लाने से पहले मैंने कई बार मुलाकत कर बात रखी, पत्र लिखा लेकिन न तो उसका कोई जवाब आया और न हीं उस पर कोई कार्रवाई हुई। तब मेरी मजबूरी होती है अपनी बात रखने। मैं जनता के बीच जाता हूं और जनता के सवालों पर बात करना मेरी मजबूरी है।
आपको बता दें कि चिराग पासवान पलायन और नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर लगातार बिहार सरकार को घेरते रहे हैं। चिराग पासवान ने हाल हीं में सीएम नीतीश कुमार को नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा कौन होगा यह बीजेपी तय करेगी क्योंकि वो एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी है। हांलाकि बाद में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने चिराग पासवान को जवाब भी दिया था। उन्होंने कहा था कि बीच लड़ाई में कमांडर नहीं बदला जाता नीतीश पहले से एनडीए के कमांडर हैं।
Comments are closed.