City Post Live
NEWS 24x7

चिराग पासवान के पास चुनौती को अवसर में बदलने का बड़ा मौका

परिवार को ढ़ोने की जिम्मेवारी से आजाद हो चुके हैं चिराग, कर सकते हैं नई राजनीतिक पारी की शुरुवात.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : पार्टी में टूट के लिए अपने को जिम्मेवार बताये जाने के मामले में चिराग पासवान ने दूध का दूध-पानी का पानी कर दिया है. चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति नाथ पारस के नाम उस चिट्ठी का खुलासा किया है जो उन्होंने होली यानी तीन महीने पहले लिखी थी. इस चिट्ठी को पढने से ये बात साफ़ हो जाती है कि आखिर लोक जनशक्ति पार्टी में चल क्या रहा था. अभी तक जो लोग कह रहे थे कि चिराग की वजह से लोजपा बिहार में हारी है वह सच नहीं है. चिराग के अनुसार मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर आप नाराज़ हुए, यही नहीं जब प्रिंस को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तब आप नाराज़ हुए.

जब नीतीश कुमार मुझ पर हमला कर रहे थे तब भी आप खामोश बने रहे. जब मैंने बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव में रणनीति बनाने में आर्थिक मदद में सहयोग की बात कही तब भी आप खामोश रहे. यहां तक कि आपने चुनाव के दौरान एक भी विधानसभा क्षेत्र का दौरा नहीं किया. आपने हमेशा मेरी निंदा की, पार्टी के प्रति नकारात्मक रहे लेकिन अभी भी पार्टी के साथ काम करना चाहें तो करें नहीं करना चाहें तो ना करें.

अब लोजपा टूट गई है और दो दल बन जाएंगे. एक जदयू के साथ रहेगा जिसका बाद में नीतीश कुमार अपनी पार्टी में विलय करा लेगें. और एक लोजपा चिराग के साथ रहेगी जिसके पास पासवान वोट बैंक भी रहेगा. मगर इस राजनैतिक घटना की पृष्ठभूमि में भी जाना जरूरी है और वो ये है. लोक जनशक्ति पार्टी का इस तरह से टूट कर बिखरना या कहें पशुपति नाथ पारस का अपने मरहूम भाई की पार्टी पर कब्जा कर लेना यह साबित करता है कि राजनीति में सत्ता सबसे बड़ी चीज है. जिस रामविलास पासवान पर जीवन भर यह आरोप लगता रहा कि उन्होंने लोजपा बनाया ही अपने परिवार के लिए है और उन्होंने भी अपने भाईयों को राजनीति में आगे बढाने में खोई कोर कसर नहीं छोडा.उसी भाई ने पार्टी तोड़ने में तनिक भी देर नहीं लगाईं.

पारस बिहार के खगड़िया जिले के अलौली से करीब 35 सालों तक विधायक रहे. इसी इलाके में रामविलास पासवान का गांव सहरबन्नी भी आता है. फिर रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचंद्र पासवान भी सांसद बने. अब उनके गुजर जाने के बाद उनके पुत्र प्रिंस सांसद हैं. इतना सब बताने का मकसद ये है कि पासवान के 6 फीसदी वोटों के अलावा दलित वोटरों पर रामविलास की पकड़ बनी रही. पारस ने लोजपा पर कब्जा कैसे किया .पार्टी को तोड़ने में नीतीश कुमार की क्या  भूमिका है, ईन  सभी सवालों को लेकर माथा खपाने की बजाय  चिराग पासवान को इस चुनौती को एक बड़े अवसर के रूप में देखना चाहिए .अगर इस चुनौती को वो अवसर में बदलने में कामयाब रहे तो बिहार की राजनीति में उन्हें बड़ी ताकत बनने से कोई रोक नहीं सकता.अब उनके सामने अपने परिवार को आगे बढाने की चिंता नहीं होगी.वो परिवारवाद से ऊपर उठकर एक नयी राजनीति की शुरुवात कर सकते हैं.

चिराग पासवान  के समर्थक पार्टी में इस टूट  के लिए  नीतीश कुमार को जिम्मेवार मान रहे हैं  जो बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग के हमले से बौखलाए हुए थे. नीतीश कुमार ने एक तरह से लोजपा तोड़ कर चिराग के साथ-साथ बीजेपी से भी बदला ले लिया. क्योंकि बिहार चुनाव के दौरान कहा जा रहा था कि चिराग बीजेपी की शह पर ये सब कर रहे हैं. अब लोजपा के पांच सांसदों के साथ जदयू के 21 सांसद हो जाएंगें और बीजेपी के पास 17 सांसद. नीतीश कुमार ने अपने दल के चुनावी निशान तीर से कई शिकार किए हैं.लेकिन नीतीश कुमार को कोसने की बजाय देशी अंदाज में बिहार की सडकों पर चिराग पासवान को उतर जाना होगा.

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि चिराग पासवान के पास विकल्प क्या हैं. उनके पास काफी विकल्प हैं. सबसे बड़ी बात है कि उनके पास उम्र है राजनीति करने के लिए. नीतीश कुमार 70 साल के हो चुके हैं और संभवत: अपनी अंतिम पारी खेल रहे हैं. रामविलास पासवान रहे नहीं और लालू यादव बीमार हैं. अब बिहार में युवाओं का बोलबाला होना है. एक तरफ तेजस्वी और चिराग पासवान तो दूसरी तरफ बीजेपी और जदयू में उभरने वाला कोई नया नेतृत्व. कहना मुशिकल है कि क्या होगा मगर चिराग पासवान को चाहिए कि वो दिल्ली का मोह त्यागें और बिहार की गलियों और सड़कों पर निकल चलें. पदयात्रा करें. ठीक उसी तरह जैसे जगन मोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश में किया था.

जगन मोहन ने तो नई पार्टी बनाई थी वो भी अपने पिताजी के गुजर जाने के बाद. राजनीति का कोई अनुभव नहीं था. मगर एक जिद थी कि साबित करके दिखाना है और फिर प्रशांत किशोर का साथ मिला और आज वो मुख्यमंत्री हैं. चिराग के पास तो पहले से बनी पार्टी है. खुद सांसद हैं. चुनाव लड़ने और लडवाने का अनुभव है. तो देर किस बात की है.चिराग पासवान अगर दिल्ली का मोह त्याग कर बिहार में जैम जायें तो ये चुनौती उनके लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकती है अपने आपको बिहार में स्थापित करने के लिए

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.