सीएम नीतीश से मिले चिराग पासवान, कहा-चुनाव जमुई से ही लडूंगा
सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठे हैं, वहीं लोजपा नेता चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान जदयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर भी मौजूद थे. मुलाकात के बाद चिराग ने उपेंद्र कुशवाहा पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि उपेंद्र जी का अभी वन वे ट्रैफिक चल रहा है. इसके साथ ही चिराग ने ये भी कहा कि मैं चुनाव जमुई से ही लड़ूंगा.
चिराग ने उपेंद्र कुशवाहा पर हमला बोलते हुए कहा कि एनडीए में रह कर विपक्ष के नेता से मिलना गलत बात है. इस तरह से कोई भी बयान देने से पहले आपस मे बैठक कर बात करना चाहिए. उपेंद्र कुशवाहा जी ने गलती की है और अभी उनका वन वे ट्रैफिक चल रहा है. उन्होंने जो भी बातें कहीं हैं उन्हें ये सारी बातें पब्लिक डोमेन में नही रखनी चाहिए.
केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच जुबानी जंग पर उन्होंने गठबंधन के साथियों को मर्यादा में रहने की नसीहत दी है. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि नीतीश कुमार गैर मर्यादित भाषा बोल सकते हैं. उन्होंने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा से दो टूक शब्दों में कहा कि मामले को तूल न दें.
उन्होंने कहा था कि राजनीति में सबको मर्यादा का जरूर ख्याल रखना चाहिए. चिराग पासवान ने एनडीए के सहयोगियों से कहा कि अगर कोई संदेह है तो आपस में बैठकर बात करें.उन्होंने एनडीए की एकजुटता का दावा करते हुए कहा कि सीटों को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि सम्मानजनक समझौते की उम्मीद जताई थी.
Comments are closed.