City Post Live
NEWS 24x7

चिराग पासवान ने PM मोदी से की CM नीतीश की शिकायत,कहा- जनता खुश नहीं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : लोक जन शक्ति पार्टी के अध्‍यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) के तेवर आज भी तल्ख़ हैं. एक बार फिर उन्होंने PM मोदी को पत्र लिखकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. चिराग पासवान ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखकर कहा है कि बिहार की जनता मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के कामकाज से खुश नहीं है. सरकार से लोगों की इस नाराजगी की वजह से विधानसभा चुनाव के परिणाम प्रभावित हो सकते हैं.हालांकि, चिराग ने पीएम मोदी को जो पत्र लिखा है, उसे उन्होंने सार्वजनिक नहीं किया है.

चिराग ने अपने पत्र में कोविड-19 (COVID-19) की बिहार में स्थिति और उससे संबंधित आंकड़े को लेकर सरकार पर संशय व्यक्त किया है. एलजेपी अध्यक्ष ने यह स्पष्ट किया है कि लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में उन्हें जो जानकारी दी गयी है, उसी के आधार पर वह यह पत्र लिख रहे है. उन्होंने बिहार में अफसरों के कामकाज के रवैये पर भी टिप्पणी की है.गौरतलब है कि शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुलाकात हुई थी. तब यह कहा गया था कि एलजेपी और बीजेपी सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार चुनाव लड़ेगी. नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को गठबंधन के लिए काम करने को कहा था. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए चुनावी मैदान में जा रहा है. न केवल बीजेपी  बल्कि एनडीए के घटक दल JDU और एलजेपी  के उम्मीदवारों को भी जीत दिलानी है.

चिराग की ओर से बिहार सरकार के कामकाज को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा ये पत्र जाहिर करता है कि एनडीए में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है. गौरतलब है कि शुक्रवार को एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के बारे में केंद्रीय मंत्री व एलेजपी के संस्थापक रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) ने कहा था कि वे चिराग के हर फैसले के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे. साथ ही विश्वास जताया था कि अपनी युवा सोच से चिराग पार्टी व बिहार को नयी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.