सिटी पोस्ट लाइव : एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान स्वतंत्रता दिवस के दिन तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों की मदद की। इससे पहले उन्होंने झंडोत्तोलन करने का बाद कई ट्वीट किए। एक ट्वीट में वो पापा रामविलास पासवान को याद कर इमोशनल हो गये।
चिराग पासवान ने झंडोत्तोलन की तस्वीरें शेयर करते हुए पापा को याद करते हुए लिखा कि स्वतंत्रता दिवस पर हर साल पापा तिरंगा फहराते थे और मैं उनके साथ होता था। आज पापा मेरे साथ नहीं है, उनकी कमी बहुत खलती है, लेकिन मुझे विश्वास है उनका आशीर्वाद मेरे साथ है। स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने के साथ ही चिराग ने युवाओं से साथ आने की अपील भी की।
आज स्वतंत्रता दिवस का अवसर है, हर साल स्वतंत्रता दिवस के दिन पापा तिरंगा फहराते थे और मैं उनके साथ होता था।
लेकिन आज पापा मेरे साथ नहीं है, उनकी कमी बहुत खलती है लेकिन मुझे विश्वास है उनका आशीर्वाद मेरे साथ है। pic.twitter.com/om3RjC1GsQ— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 15, 2021
चिराग पासवान ने कहा कि मैं उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं जिन्होंने भारत को आजादी दिलाने में अपना बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि मैं उन तमाम वीर सपूतों को नमन करता हूं जिन्होंने इस स्वतंत्रता को खूबसूरती से बरकरार रखने में अपनी शहादत दी। चिराग ने कहा कि हमें जरूरत है स्वतंत्रता सेनानियों और वीर जवानों के परिवारों को याद रखने की जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया।
आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूँ जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाने में अपना बलिदान दिया और मैं उन तमाम वीर सपूतों को नमन करता हूं जिन्होंने इस स्वतंत्रता को खूबसूरती से बरकरार रखने में अपनी शहादत दी। pic.twitter.com/ChGucLtuAw
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 15, 2021
चिराग पासवान ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरे तमाम युवा साथी एकजुट होकर, एकसाथ आकर यह संकल्प लें कि हम सभी मिलकर एक ऐसे प्रदेश का निर्माण करें, जो भ्रष्टाचार से आजाद हो, जो बेरोजगारी से आजाद हो और जो गरीबी से आजाद हो। उन्होंने कहा कि क्योंकि अगर आप बिहार को देखें तो तमाम इन मापदंडों पर सबसे निचले पायदान पर हमारा बिहार ही है। प्रति व्यक्ति आय अगर आप देखें तो सबसे निचले पायदान पर बिहार है और बेरोजगारी दर भी सबसे ज्यादा बिहार प्रदेश की है।
क्योंकि अगर आप बिहार को देखे तो तमाम इन मापदंडों पर सबसे निचले पायदान पर हमारा बिहार ही है।
प्रति व्यक्ति आय अगर आप देखे तो सबसे निचले पायदान पर बिहार है और बेरोजगारी दर भी सबसे ज्यादा बिहार प्रदेश की है।— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 15, 2021
चिराग पासवान ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी के दीवानों ने जिस आजाद भारत की कल्पना की थी, वो बेरोजगारी से भी आजाद था, वो भ्रष्टाचार से भी आजाद था और वो गरीबी से भी आजाद था। आज हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं लेकिन क्या हम सही मायने में उनके सपने को पूरा कर पाए हैं?
हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी के दीवानों ने जिस आजाद भारत की कल्पना की थी। वो बेरोजगारी से भी आजाद था, वो भ्रष्टाचार से भी आजाद था और वो गरीबी से भी आजाद था।
आज हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे है लेकिन क्या हम सही मायने में उनके सपने को पूरा कर पाए है ?— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 15, 2021
Comments are closed.