सिटी पोस्ट लाइव: जमुई के सांसद चिराग पासवान की आज पाटने में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गयी. इस दौरान उन्होंने अपनी बातों को सभी के समक्ष रखा तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चाचा पशुपति पारस पर भी जबरदस्त हमला किया. दरअसल, चिराग पासवान ने इस दौरान अपने चाचा को लालची बताया और कहा कि, उन्होंने लालच में आकर अपने परिवार को ही भुला दिया. साथ ही कहा कि, जिन्होंने हमारे पापा को अपमानित किया है आज वह उन्हीं की गोद में जाकर बैठ गए हैं.
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि, हमारे पापा बीमार थे तब नीतीश कुमार ने एक बार भी उनका हाल समाचार नहीं पूछा. पाप की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. यहां तक विपक्ष ने भी उन्हें याद किया लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि तक नहीं दी. जिन्होंने हमारे पापा का अपमान किया है आज चाचा पशुपति पारस उनके साथ दोस्ती निभा रहे हैं और उनकी गोद में जाकर बैठ गए हैं.
चिराग पासवान ने चाचा पशुपति पारस पर हमला बोलते हुए कहा कि, किसी के लिए मंत्री पद इतना बड़ा नहीं हो सकता है कि उसके लिए पार्टी और परिवार को ही छोड़ दिया जाए. मुझे अगर ऐसे शर्त मिले तो मैं कभी भी मंत्री बनाना पसंद नहीं करूंगा. साथ ही कहा कि, उनके विरोधी एक हर दलित को आगे बढ़ने से रोकना चाहते हैं. कल उन्होंने बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण करने से भी रोक दिया.
Comments are closed.