‘चिराग’ अब ‘युवा बिहारी चिराग पासवान’, ट्वीटर पर बदल लिया अपना नाम
सिटी पोस्ट लाइवः लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने चुनावी साल में गियर बदल लिया है। पूरी तरह चुनावी मोड में नजर आ रहे चिराग पासवान ‘यूथ पाॅलटिक्स’ के सहारे 2020 के सियासी संग्राम में पार्टी की राह आसान करना चाहते हैं। चिराग पासवान ने ट्वीटर पर अपना नाम भी बदल लिया है। चिराग ने अपना नाम बदलकर युवा बिहारी चिराग पासवान कर लिया है। जाहिर है इससे चिराग की आगे की रणनीति के संकेत मिल गये हैं। चिराग पासवान विकास, रोजगार और युवाओं के ईद-गिर्द अपनी रणनीति को समेटकर बिहार विधानसभा चुनाव की सियासी लड़ाई लड़ना चाहते हैं।
वे इन दिनों बिहार फस्र्ट बिहारी फस्र्ट यात्रा पर हैं और इसके जरिए भी वे युवाओं के रोजगार, उनके पलायन और बिहार के विकास की बात कर रहे हैं। कई बार तो चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार की मुश्किल बनते नजर आये हैं। उन्होंने बिहार के नियोजित शिक्षकों की समस्या को अपने विजन डाॅक्यूमेंट में शामिल करने की बात कही है। चिराग पासवान ने यह कहा था कि बिहार में विकास हुआ है लेकिन रोजगार और पलायन की समस्या अब भी है।
चिराग पासवान मौजूदा वक्त में बीजेपी जेडीयू के सबसे बड़े दुश्मन प्रशांत किशोर की तारीफ भी कर देते हैं। चिराग के बयानों से यह सवाल लगातार उठता रहा है कि क्या चिराग पासवान किसी खास रणनीति पर काम कर रहे हैं और आखिर क्यों वे बीजेपी-जेडीयू के सहयोगी होते हुए कई बार अपने बयानों से उनकी मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। उन्होंने दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के बाद दो टूक कहा था कि बीजेपी की ओर से दिये जाने वाले विवादित बयानों की वजह से हार हुई है और बिहार का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। कुल मिलाकर चिराग पासवान ने मिशन 2020 का आगाज कर दिया है। न सिर्फ वे बिहार फस्र्ट बिहारी फस्र्ट यात्रा निकाल रहे हैं बल्कि अब अपना नाम भी बदल लिया है।
Comments are closed.