रामविलास पासवान की जगह ले सकते हैं चिराग, मोदी मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह’
सिटी पोस्ट लाइवः लोजपा सुप्रीमो और सांसद चिराग पासवान केन्द्र मंे मंत्री बनाये जा सकते हैं। लोजपा के अंदरूनी सूत्रों से जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक सेहत का हवाला देकर रामविलास पासवान मंत्रिमंडल छोड़ सकते हैं और उनकी जगह चिराग पासवान ले सकते हैं। आने वाले दिनों में मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार भी होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने अपने मंत्रियों के काम का ब्योरा मांगा है। कुछ मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड अगर खराब हुआ तो उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इस मंत्रिमंडल में चिराग पासवान को जगह मिल सकती है।
चिराग पासवान इन दिनों सीएबी को लेकर भी खूब मुखर हैं। उन्होंने ताबड़तोड़ कई ट्वीट किये हैं जिसमें उन्होंने सीएबी का समर्थन किया है। चिराग लोजपा अध्यक्ष होने के साथ साथ लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं और अब यह खबर भी आ रही है कि वे अब केन्द्र में मंत्री बनाये जा सकते हैं। आपको बता दें कि सीएबी को लेकर चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा दिया गया लोकसभा में संबोधन इस विषय पर बेहद विस्तृत है। सीएबी के संदर्भ में सभी चिंताओं को उन्होंने अपने भाषण में साफ किया। अगर फिर भी कोई प्रश्न हो तो एक बार लोकसभा में दिया गया गृहमंत्री का भाषण जरूर सुनें।’
Comments are closed.