सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा के चुनाव के काफी दिनों बाद अब एक्शन मोड में आ चुके हैं. मुख्यमंत्री के 1 जनवरी से लगातार सचिवालय जाकर लोगों की समस्याओं पर बैठक करने का सिलसिला जारी है. वहीं हफ्ते भर बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से मुख्य सचिवालय पहुंच गए हैं और अन्य अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं.
वहीं जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सचिवालय पहुंचकर सिंचाई योजना की समीक्षा कर रहे हैं. इस बैठक में उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन और राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ-साथ अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद हैं.
नीतीश कुमार लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं और औचक निरीक्षण के जरिए सरकार के कामकाज का जायजा भी ले रहे हैं. सचिवालय पहुंचने के पीछे मुख्यमंत्री का मकसद यह भी है कि अधिकारी से लेकर निचले स्तर तक के कर्मी इस बात को लेकर अलर्ट में रहें. वहीं बता दें, कि बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर भी वह कई बार बैठकें कर चुके हैं और सभी पुलिस अधिकारियों को अपराध पर विराम लगाने को लेकर टास्क दे चुके है.
यह भी बता दें, कि इस बार के विधान सभा चुनाव में हर खेत तक पानी पहुंचाने का वादा जदयू-भाजपा ने किया था. मुख्यमंत्री अपनी हर चुनावी सभा में यह कहना नहीं भूलते थे कि अगर वोटरों ने फिर से मौका दिया तो हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचा देंगे. वहीं मुख्यमंत्री ने चुनाव के दौरान किये गए सभी वादों को पूरा करने की कवायद शुरू कर दी है.
Comments are closed.