City Post Live
NEWS 24x7

मुख्यमंत्री का अखिलेश यादव पर हमला, कहा- कौन क्या बोलता है मेरी उसमें दिलचस्पी नहीं

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना वैक्सीन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. वहीं देशी कोरोना वैक्सीन को लेकर राजनीति में घमासान हो रहा है. लगातार राजनीतिक नेता एक-दूसरे पर हमलावर बने हुए है. वहीं नीतीश कुमार ने कहा है कि, वैक्सीन की पूरी तैयारी कर ली गयी है और जल्द ही बिहार के लोगों को टीका लगवाने के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है.

वहीं मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि, बोलने से खबर छपती है इसलिए कुछ लोग बोलते रहते हैं. कौन क्या बोलता है मेरी उसमें दिलचस्पी नहीं है. सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि, बिहार सरकार केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुरूप राज्य के लोगों के टीकाकरण के लिए तैयारियां कर रही है और 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों या स्वास्थ्य क्षेत्र के कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं नीतीश कुमार ने जनता दरबार कार्यक्रम की एक बार फिर से शुरुआत करने का ऐलान कर दिया है.

वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर सियासी घमासान चल रहा है. कांग्रेस नेता और विधायक दल के नेता अजीत शर्मा  ने इन वैक्सीन को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि वैक्सीन सबसे पहले पीएम मोदी को लगवाना चाहिए. वहीं आज पटना के दीघा से बीजेपी के विधायक संजीव चौरसिया मंगलवार को एम्स पहुंचे और कोरोना वैक्सीन लगवाकर इसपर सवाल उठा रहे विरोधियों को करारा जबाब दिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.