City Post Live
NEWS 24x7

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व में छठ घाटों पर सफाई की कमी, सुरक्षा का अभाव, ब्रेकेटिंग की कमी और मची अफरातफरी से सबक और सीख लेते हुए सूबे के मुखिया इस बार पटना के किसी छठ घाट पर कोई रिस्क लेना नहीं चाहते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, कई अन्य मंत्री सहित अधिकारियों के साथ कई गंगा घाटों का सिद्दत और करीने से ना केवल निरीक्षण किया बल्कि अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक भी की। नीतीश कुमार ने जहाँ प्रशासनिक अधिकारियों को साफ-सफाई, आवाजाही और ब्रेकेटिंग को लेकर कड़ी हिदायत दी वहीँ पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा और गश्ती में कोई कमी नहीं होने देने की बात कही।

नीतीश कुमार ने बड़े साफ लहजे में कहा कि आस्था के महापर्व छठ में व्रतियों से लेकर विभिन्य घाटों पर पहुंचने वाले आस्था के जनसैलाब को किसी तरह की कोई असुविधा और परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि समाचार संकलन करने में मीडिया कर्मियों को भी कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। जाहिर सी बात है कि अब चुनाव सर पर है और नीतीश जनता को हर हाल में अपनी मौजूदगी का अहसास कराना चाहते हैं। इससे पहले नीतीश कुमार ने बिहार के विभिन्य प्रमंडल और जिले के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को छठ घाटों पर कोई कमी नहीं हो, इसकी हिदायत दे चुके हैं।

पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.