बेरोजगारी हटायो यात्रा से पहले परिवर्तन सभा करेंगे तेजस्वी, 16 फरवरी को मधुबनी-पूर्णिया का दौरा
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गयी है। हर राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुट गया है। प्रमुख विपक्षी पार्टी आरजेडी भी अपनी रणनीति को धार देने में जुटा है। तेजस्वी यादव ने अपने नेताओं के साथ ताबड़तोड़ बैठकें की है और अब वे ताबड़तोड़ यात्राएं करने वाले हैं।
23 फरवरी को तेजस्वी बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने वाले हैं लेकिन उससे पहले वे परिवर्तन सभा करेंगे। तेजस्वी यादव 16 फरवरी यानि कल से परिवर्तन सभा के लिए निकलने वाले हैं. तेजस्वी यादव 16 फरवरी से 18 फरवरी तक परिवर्तन सभा करेंगे.तेजस्वी यादव मधुबनी और पूर्णिया में तीन दिनों तक अलग अलग जगहों पर परिवर्तन सभा करेंगे.
चुनावी साल में तेजस्वी यादव इसके बाद 23 फरवरी से बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने वाले हैं. तेजस्वी के इस यात्रा को लेकर अभी से ही विवाद शुरू हो गया है.बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तेजस्वी के बेरोजगारी हटाओ यात्रा के हाईटेक रथ पर कई सवाल उठाए हैं और तेजस्वी पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं.
Comments are closed.