City Post Live
NEWS 24x7

सारण की मुश्किल लड़ाई में चंद्रिका राय को मिला है पार्टी और परिवार का साथ

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सारण की मुश्किल लड़ाई में चंद्रिका राय को मिला है पार्टी और परिवार का साथ

सिटी पोस्ट लाइवः सारण लोकसभा सीट के लिए भी आज वोट डाला जा रहा है। इस सीट से राजद उम्मीदवार चंद्रिका राय ने ताबड़ोतड़ प्रचार किया है हांलाकि उनकी लड़ाई आसान नहीं है क्योंकि उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूड़ी से है। रूड़ी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में राबड़ी देवी को हराया था। चंद्रिका राय को इस चुनावी लड़ाई में अपने परिवार का पूरा साथ मिला है। चंद्रिका राय की छोटी बेटी आयुषी और पत्नी पूर्णिमा राय भी उन्हें जिताने के लिए के लिए लोगों के बीच जाकर चुनाव प्रचार किया और राय के लिए वोट देने की लोगों से अपील की। इस दौरान भारी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने लालू और तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाए।

बेटी ने कहा इस बार जीत पक्की है

बेटी ने कहा सारण बहुत बड़ा क्षेत्र है हमलोगों को लगना पड़ेगा ना, यहां सारे लोग हमारे परिवार वाले हैं सब लगे हैं। इस बार जितना तय है बाकी माहौल तो बन ही गया है। वहीं पत्नी ने कहा कि हमारा मुद्दा बेरोजगारी, सड़कें और स्वास्थ्य की समस्याओं को दूर करना है। छपरा के विकास में लालू और तेजस्वी के योगदान के सवाल पर उन्होंने कहा कि चक्का फैक्ट्री, लोगों को नौकरी दी, गरीबों को घर दिया, इंजीनियरिंग कॉलेज, नवोदय विद्यालय बनवाया है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.