तेजस्वी को चंद्रिका राय की सलाह-‘हार की हताशा छोड़िए सामने आकर लड़ाई लड़िए’
सिटी पोस्ट लाइवः शिवानंद तिवारी के बाद अब आरजेडी नेता चंद्रिका राय ने भी तेजस्वी यादव को सामने आकर लड़ाई लड़ने की नसीहत दी है। दरअसल आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव में हार के बाद बिहार के पाॅलिटिकल सीन से लगातार गायब चल रहे हैं। पार्टी के कई अहम मौकों से वे नदारद रहे हैं और विधानसभा सत्र के दौरान सदन नहीं जाने को लेकर न सिर्फ उनके विरोधी उनपर हमलावर रहे हैं बल्कि आरजेडी के बड़े नेता शिवानंद तिवारी पार्टी के स्थापना दिवस के मंच से उन्हें मांद में छिपने की बजाय सामने आकर लड़ाई लड़ने की नसीहत दे चुके हैं। अब आरजेडी नेता चंद्रिका राय ने तेजस्वी यादव को हार से हताश न होने की नसीहत दी है।
सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए चंदिंगा राय ने कहा कि मुझे पूरी तरह से जानकारी नहीं है कि किन कारणो सेे तेजस्वी यादव गायब है। उनकी कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हैं। हार जीत से हताश नहीं होना चाहिए। राजनीति में हार जीत चलती रहती है। सामने रहकर लड़ना चाहिए। आज आरजेडी के तमाम नेता पार्टी और अपने भविष्य को लेकर चिंतिंत हैं। बीजेपी से कोई न्योता नहीं मिला है और न हीं अभी कहीं जाने का इरादा है।
Comments are closed.