City Post Live
NEWS 24x7

चौपाल के माध्यम से चुनावी नब्ज टटोलने निकले केन्द्रीय मंत्री

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

चौपाल के माध्यम से चुनावी नब्ज टटोलने निकले केन्द्रीय मंत्री

सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग : केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा अभी से ही चुनावी नब्ज टटोलने का प्रयास शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से वे शहर के मुहल्लों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर एवं चाय पर चर्चा कर जनता के चुनावी मूड को भांपने की कोशिश मेें जुट गये हैं। शुक्रवार को दारु प्रखंड के गांवों में चौपाल का आयोजन किया गया। इस क्रम में मंत्री ग्रामीणों की समस्या से रू-बरू हुए। साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा पिछले चार वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने दारु प्रखंड के जिनगा पंचायत, कवालू पंचायत एवं दिगवार में जनता से जनसंवाद चौपाल के माध्यम से किया। साथ ही जयंत ने रामदेव खरिका एवं गोपलो पंचायत का भी दौरा किया। हालांकि इन स्थानों पर सिन्हा के समक्ष लोगों ने दारु को विष्णुगढ़ पुलिस अनुमंडल में शामिल होने का विरोध करते हुए सदर पुलिस अनुमंडल में ही रखे जाने की मांग की। इस पर सिन्हा ने डीआईजी से हुई बात का हवाला देते हुए कहा कि उन लोगों को विष्णुगढ़ नहीं जाना होगा, बल्कि सिलवार में बने थाना भवन में ही डीएसपी मुख्यालय चलने की जानकारी दी। उन्होंने सिलवार स्थित कार्यालय में ही काम के लिए पहुंचने की बात कही। हालांकि लोग मंत्री के इस आश्वासन से संतुष्ट नहीं हुए और सदर पुलिस अनुमंडल में ही दारु को शामिल करने की मांग की। इस पर मंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। कवालू में सदर प्रखंड एवं चुरचू प्रखंड को जोड़ने वाले सड़क की जर्जर स्थिति की चर्चा की और इसके निर्माण का मुद्दा उठाया। मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि वे इस संबंध में वार्ता कर जल्द ही सड़क निर्माण करवाएंगे। उन्होंने कहा कि हजारीबाग से लेकर राज्य और देश में सड़कों का जाल बिछा है। ऐसे में इस सड़क को भी बनना चाहिए। मंत्री ने उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली व्यवस्था में सुधार, राशन कार्ड के माध्यम से 1 रुपये प्रति किलो चावल मिलने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण जैसे कार्य भाजपा के चार साल के शासनकाल में पूरा होने की बात कही। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा की व्यवस्था सरकार द्वारा किए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सभी समस्या का समाधान एक बार में संभव नहीं है। धीरे धीरे समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.