City Post Live
NEWS 24x7

केन्द्र सरकार डीवीसी को मोहरा बनाकर बिजली कटौती कराने का काम कर रही है : मथुरा प्रसाद

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

केन्द्र सरकार डीवीसी को मोहरा बनाकर बिजली कटौती कराने का काम कर रही है : मथुरा प्रसाद
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि  पिछले पांच वर्षो के शासन काल में रघुवर सरकार ने राजकीय कोष को पुरी तरह से खोखला कर दिया है, जिसे हेमंतसोरेन की सरकार पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है। डीवीसी के बकाये रकम में 200 सौ करोड़ रुपये भुगतना करने पर सहमति बन गई है। महतो से यहां डीवीसी के बिजली कटौती के मुददे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कही। झारखंड की सत्ता भाजपा के हाथों से छीन गयी , तो केन्द्र सरकार हेमंत सोरेन को परेशान करने के लिए डीवीसी को मोहरा बनाकर बिजली कटौती कराने का काम कर रही है।  जिस साजिश को हम झारखंड की जनता के सहयोग से नकाम कर देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के छोटे-बड़े व्यवसायियों, कारोबारियों, उद्योग-धंधा करने वाले और जनता राज्य की बदत्तर स्थिति से अवगत है। क्योंकि हेमंत सोरेन सरकार को भाजपा द्वारा लूट कर  खोखला और बीमार झारखंड मिला है, जिसे संवारने का काम शुरू कर दिया गया है। हम राज्य की जनता को बधाई देते हैं, इस  राजनीति बिजली संकट की घड़ी में सरकार के साथ खड़ी है। हम झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशनके सकारात्मक सोच के प्रति आभार प्रकट करते  हैंं । जो उत्पन्न बिजली संकट के साजिश की जांच की मांग की है, उनका सही कहना है कि डीवीसी का अन्य राज्यों में झारखंड से अधिक पैसा बकाया  है, लेकिन डीवीसी वहां निर्बाध बिजली आपूर्ति कर रही है, किंतु झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
विपक्षी दल भाजपा को राज्य की हालात से कोई लेना-देना नहीं है। भाजपाई राज्य सभा चुनाव और प्रतिपक्ष के लिए कुर्सी-कुर्सी के खेल में व्यस्त हैं। झारखंड से भाजपा की  कुर्सी  जाने से केंद्र सरकारपरेशान है। जबकि जब से झारखंड बना है, तब से लेकर अब तक अधिकांश समय तक भाजपा का झारखंड में शासन रहा है, फिर भी खनिज संपदा से भरा हुआ झारखंड आज कराह रहा है। हेमंत सरकार को कांटों भरा ताज मिला है। पहली बार राज्य में झारखंडवासियों की सरकार बनी  है।

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.