CAA विरोधी हैं दलित विरोधी, इस कानून से दलितों की होगी सुरक्षा :नित्यानंद राय.
सिटी पोस्ट लाइव :केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया है. राय ने कहा है कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) का विरोध करने वालों को ओबीसी और दलित विरोधी घोषित कर देना चाहिए. गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan), बांग्लादेश (Bangladesh) और अफगानिस्तान में उत्पीड़न के कारण वहां से भारत आने वाले ज्यादातर लोग पिछड़ा (ओबीसी) और दलित वर्ग से हैं. उन्हें सम्मान और सुरक्षा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएए लेकर आए हैं.
शुक्रवार को राय ने ओबीसी समुदाय की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई सीएए का विरोध करता है तो उसे दलित विरोधी और ओबीसी विरोधी घोषित कर देना चाहिए.’ सीएए का विरोध ओबीसी पर हमला है. मुट्ठी भर लोग बाहर निकल आए हैं और संशोधित कानून का विरोध कर रहे हैं. ओबीसी लोगों को सिंह के समान गर्जना करनी चाहिए और प्रदर्शनकारियों से ज्यादा तेज आवाज उठानी चाहिए.’
नित्यानंद राय ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव ओबीसी के लिए बड़ी परीक्षा होगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘हमें दिल्ली की राजनीति से उनका नाम मिटा देना चाहिए. उन्हें बाहर कर देना चाहिए.’ राय ने दावा किया कि ओबीसी को वर्तमान केंद्र सरकार की सभी योजनाओं से लाभ हुआ है. उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी ने ओबीसी आयोग को एक संवैधानिक दर्जा दिया ताकि ओबीसी के लिए आरक्षण रद्द न किया जा सके.’
Comments are closed.