सिटीपोस्टलाईव:लालू-राबडी से पूछताछ से भड़के आरजेडी नेता कार्यकर्त्ता ,कहा परेशान करने की शाजिष .मंगलवार को सीबीआई की टीम ने 4 घंटे तक बीमार लालू यादव और उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री से सीबीआई ने पूछताछ की.इस पूछताछ को लेकर राजनीति गरमा गई है.आरजेडी ने इसे लालू यादव को परेशान करने की शाजिश करार दिया है.
गौरतलब है कि लालू वर्तमान में करोड़ों रुपये के चारा घोटाला से जुड़े मामलों में सजा काट रहे हैं. आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने राबड़ी और तेजस्वी से सीबीआई द्वारा की जा रही इस पूछताछ की निंदा की है.उन्होंने कहा है कि आज पता चल गया सबको कितना नीचे उतर सकते हैं लोग. लालू परिवार बेटे की शादी की तैयारियों में व्यस्त है और उनके घर सीबीआई छापा मार रही है. संयोग है या और कुछ, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों बिहार में एक साथ हैं और छापेमारी हो रही है.लालू-राबडी से पूछताछ से भड़के आरजेडी नेता कार्यकर्त्ता ,कहा परेशान करने की शाजिष हो रही है.
गौरतलब है कि सीबीआई की पूछताछ की खबर सुनकर आरजेडी के सैकड़ों समर्थक राबडी आवास पहुँच गए.समथक बेहद नाराज थे.सबका यहीं कहना था कि अभी लालू यादव बीमार है.लालू-राबडी से पूछताछ से भाड़े आरजेडी नेता कार्यकर्त्ता ,कहा परेशान करने की शाजिष हो रही है.ऐसे में पूछताछ कर उन्हें परेशान किया जा रहा है.सीबीआई की इस कवायद को दुर्भावनापूर्ण और व्यर्थ बताते हुए कहा कि आरजेडी नेताओं ने कहा कि तेजस्वी ने सीबीआई और ईडी को चुनौती दी है कि अगर उनके और उनके परिवार के खिलाफ कोई भी बात सामने आती है तो वे आरोप पत्र दाखिल करे.
आरजेडी प्रवक्ता और विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि लालू-राबडी से पूछताछ से आरजेडी नेता कार्यकर्त्ता ,कहा परेशान करने की शाजिष लालू और उनके परिवार के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही इस कार्रवाई को पूरा देश दुर्भावनापूर्ण मान रहा है. लालू जेल में हैं और खराब स्वास्थ्य के कारण उन्हें नयी दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का विवाह होने वाला है.
Comments are closed.