चारा घोटाले में सीबीआई अदालत ने 16 दोषियों को सुनाई सजा तथा 7 लाख का लगाया जुर्माना
सिटी पोस्ट लाइव- वैसे तो चारा घोटाला पुरे देश में बहुचर्चित है जिसके तहत लालू प्रसाद यादव रांची के होटवार में सजा काट रहे हैं. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री जगनाथ मिश्रा बेल पर हैं. लेकिन एक बार फिर से न्यायिक प्रक्रिया के कारण चारा घोटाला चर्चा में आ गया है. चारा घोटाले से जुड़े चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा का एलान कर दिया है. सीबीआई की विशेष न्यायाधीश एसएन मिश्रा की अदालत ने 16 आरोपियों को दोषी करार दिया है. इनमें 11 लोगों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई है, जबकि पांच अन्य को 4-4 साल की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने आरोपियों पर अधिकतम 7 लाख और न्यूनतम 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.