City Post Live
NEWS 24x7

मोतिहारी के सत्तारघाट पुल का वीडियो देख ललचा गये CM नीतीश कुमार

मुख्य सचिव से बोले CM - 'मेरे वहां जाने का इंतजाम करिए', RJD ने कहा- तेजस्वी के डर कर रहा काम.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव के पहले बिहार को 532 करोड़ की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास की सौगात दी है. इस योजना के तहत सीएम ने मोतिहारी में गंडक सत्तरघाट पुल (Nitish kumar inaugurate Gandak bridge) का उद्घाटन किया. मोतिहारी में गंडक सत्तारघाट पुल, लखीसराय में बाईपास और बैराज का लोकार्पण और रोहतास के सासाराम में बाईपास के निर्माण का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास करने वाले नीतीश कुमार ने कहा कि उद्घाटन वहीं जाकर करते तो और अच्छा लगता. उन्होंने मुख्य सचिव दीपक कुमार से कहा कि अब ऐसी व्यवस्था करें कि आगे जो भी उद्घाटन करना है तो वहां जाकर करे सकें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्घाटन स्थल पर सभी लोग दूर-दूर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे. मुख्यमंत्री ने आज जिन पुल और सड़क का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है वो कुछ दिन में वहां जाकर देखने का काम करेंगे. पिछले कई दिनों से विपक्ष खासकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के घर से नहीं निकलने को लेकर सवाल उठा रहे थे. नेता प्रतिपक्ष ने तो यह भी चेतावनी दी है कि अगर मुख्यमंत्री 100 दिन में घर से बाहर नहीं निकलते तो आरजेडी के कार्यकर्ता राज्य के हर जिलों में ढोल बजाने का काम करेंगे.

1990 से 2005 तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ था. मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि हमारी सरकार 2005 से अबतक ने 1 लाख 15 हजार किलोमीटर की सड़क बनाई है. जिलों से लेकर राजधानी पटना तक बेहतर सड़क का निर्माण हुआ है. सड़क निर्माण से सबसे ज्यादा लाभ कृषि के क्षेत्र को होता है. नीतीश कुमार ने कहा कि हमें सिर्फ पुल नहीं बनाना है, बल्कि पुल का मेंटनेंस भी करना है. सिंचाई विभाग की योजना भी काफी अच्छी है और हमने जलसंसाधन विभाग को दो हिस्सों में बांटा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगली बार हमलोग हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था कर देंगे. विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए नीतीश ने कहा कि कुछ लोगो को सिर्फ बेमतलब बोलने की आदत होती है.लेकिन  आरजेडी नेता मृतुन्जय तिवारी का कहना है कि लगता है कि नीतीश कुमार तेजस्वी के डर कर बाहर निकलने का फैसला लिए हैं. उन्होंने कहा कि ये अच्छी बात है कि नीतीश कुमार अब अपने आलीशान बंगले से बाहर निकलेंगे. अगर 100 दिन के पहले नीतीश कुमार घर से बाहर निकलने लगे तो ढोल नहीं बजाने पर विचार किया जा सकता है.

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.