City Post Live
NEWS 24x7

RJD के कितने विधायकों-समर्थकों पर हुआ केस, क्या लगा है आरोप

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज में हुए तीहरे हत्याकांड को लेकर (Gopalganj triple murder case) शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi)के सरकारी आवास के बाहर चार घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) इस हत्याकांड में आरोपी जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय  (JDU MLA Amrendra Pandey) की गिरफ्तारी की मांग लेकर अपने विधायकों के साथ पटना से गोपालगंज रवाना होने वाले थे. निर्धारित कार्यक्रम के तहत तेजस्वी यादव के आह्वान पर RJD विधायक एक-एक कर पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सुबह 8 बजे से जुटने शुरू हो गए थे. एक एक कर 34 विधायक अपने समर्थकों के साथ राबड़ी आवास आ गए. इस बीच तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) भी पहुंचे. इसके बाद तेजस्वी यादव अपने विधायकों ने बैठक की.

तेजस्वी ने सभी विधायकों को अपनी-अपनी गाड़ियों में बैठकर अपने पीछे गोपालगंज चलने का निर्देश दिया. सभी 34 के 34 विधायक अपने नेता के आदेश के अनुसार बाहर खड़ी अपनी -अपनी गाड़ियों में आकर बैठ गए. दस  बजे तेजस्वी यादव प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ गाड़ी में बैठ राबड़ी देवी के आवास से बाहर निकले दरवाजे पर ही पुलिस ने रोक लिया. तेजस्वी यादव गाडी में बैठकर मीडिया से बात करते रहे और RJD के 50 से 60 समर्थक तेजस्वी यादव तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं का नारा लगाते हुए पुलिसकर्मियों के साथ उलझाते रहे.घंटों ये नोकझोंक चली. विधायक भी अपनी गाड़ी से निकल पुलिस से भिड़ गए. तेजप्रताप यादव अपनी गाड़ी में अपनी मां राबड़ी देवी को लेकर भीड़ को अलग-थलग करते एक बैरिकेटिंग को लांघने की कोशिश करने लगे.लेकिन  पुलिस के घेरे को नहीं भेद पाये.

तकरीबन 4 घंटे तक विधापुलिस और RJD यकों के बीच रह रह कर नोकझोंक चलती रही. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मौके पर मौजूद विशेष कार्य दंडाधिकारी नवीन मोहन प्रसाद से गोपालगंज के जगह विधानसभा जाकर विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर अपनी बातों को रखने की मांग तेजस्वी यादव ने की.विशेष कार्य दंडाधिकारी नवीन मोहन प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष की बातों को विधानसभा अध्यक्ष के कार्यलय तक पहुंचाया. विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने फौरन तेजस्वी को विधानसभा कार्यलय आने को  कहा. फिर तेजस्वी यादव अपने प्रदेश अध्यक्ष के अलावा 8 विधायक समेत विधानसभा पहुंचे और अपनी बातों और मांगों से विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी को अवगत कराया.

विधानसभा अध्यक्ष से मिलने के बाद तेजस्वी यादव वापस अपनी मां राबड़ी देवी के घर आ गए. लेकिन इस पूरी घटनाक्रम के दौरान लॉकडाउन और जो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रहीं. अब इसी को लेकर मौके पर मौजूद विशेष कार्य दंडाधिकारी नवीन मोहन प्रसाद ने देर शाम एक लिखित शिक़ायत सचिवालय थाना के SHO के समीप दे दी. जिसपर कार्रवाई करते हुए सचिवालय थानाध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधायक तेजप्रताप यादव RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह विधायक भोला यादव समेत कुल 32 विधायकों के खिलाफ लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग अव्हेलना ACT के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.