सिटी पोस्ट लाइव : विधानसभा की दो सीटों के लिए होनेवाले उपचुनाव का प्रचार थम गया है.30 अक्टूबर को मतदाता अपना फैसला एवीएम के जरिये लेगें. आज गुरुवार से प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से विजयश्री का आशीर्वाद मांग रहे हैं. अगले 72 घंटे प्रत्याशियों के लिए अहम् होगें. आखिरी क्षण में अपने पक्ष में बाजी पलट देने के लिए प्रत्याशी और पार्टी कार्यकर्त्ता जी-जान से जुटे हैं.अब स्तर प्रचारकों का काम ख़त्म हो चूका है.अब पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम् हो गई है जो घर घर जाकर लोगों को कंविंस करेगें.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान रखते हुए 48 की जगह 72 घंटे पहले चुनाव प्रचार और सभा पर रोक लगाने का निर्णय किया है. मतदान को लेकर पर्याप्त संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शनिवार को सुबह सात बजे से दोपहर चार बजे तक कराया जाएगा. तारापुर में आठ और कुशेश्वरस्थान में नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) कार्यालय के अनुसार शनिवार को होने वाले दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 716 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है.
कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में कुल 310 बूथ और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 406 बूथ स्थापित किए गए हैं. कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 57 हजार 153 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें एक लाख 35 हजार 178 पुरुष और एक लाख 21 हजार 974 महिला मतदाता शामिल हैं. तारापुर विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 27 हजार 242 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें एक लाख 76 हजार पुरुष मतदाता, जबकि एक लाख 51 हजार 234 महिला मतदाता शामिल हैं.
आयोग ने महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक बूथ पर राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों से महिला पोलिंग एजेंट लगाने का अनुरोध किया है. आयोग की ओर से पिंक बूथ पर शतप्रतिशत महिला चुनाव व सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 110 सहायक मतदान केंद्रों को महिलाओं के मतदान के लिए समर्पित किया गया है. विधानसभा चुनाव में महिलाओं को लेकर यह पहली बार प्रयोग किया जा रहा है.
Comments are closed.