लाॅकडाउन के दौरान जारी है ‘आप’की मुहिम, सामूहिक रसोई के जरिए भर रहा गरीबों का पेट
सिटी पोस्ट लाइवः लॉकडाउन के दौरान किसी को भोजन संकट का सामना न करना पड़े, इसके लिए आम आदमी पार्टी एवं श्री साई सेवा दरबार के कार्यकर्ता 30 दिनों से लगातार सामूहिक रसोई चला रहे है। मंगलवार को भी भोजन का पैकेट वितरित किया गया। ‘आप’ नेता बबलू प्रकाश ने कहा कि लॉक डाउन के चलते बाजार बंद है। वहीं व्यापारी व आम जनता घरों में बंद है। ऐसे में दिहाड़ी मजदूर व गरीब लोगों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ी हो गई है। ऐसे में हमारा संगठन व साधन संपन्न लोगों से कच्चा अनाज ओर चंदा लेकर लगातार 30 दिनों से श्री साई की रसोई में भोजन का पैकेट तैयार कर रहे हैं। बाद में पटना शहर के कदमकुआं थाना, कंकड़बाग थाना, मछुआटोली पुलिस चेकपोस्ट पर पहुंचा रहे हैं।
जहां पटना पुलिस के अधिकारी अपने क्षेत्र के फुटपाथ पर जीवनबसर करने वाले जरूरतमंदों के बीच खाना का पैकेट वितरित कर देते हैं। सुयश कुमार ज्योति उर्फ राजा ने कहा कि संकट के घड़ी में हमारा मकसद है की असहाय गरीब लोगो को भोजन उपलब्ध कराया जाये। इस महामारी के दौर में हमारी टीम की कोशिश है किकोई भूखा ना सोए।
इस मुहिम में हमारे कर्मवीर युवा योद्धा लगातार 30 दिनों से प्रयासरत है। जिससे बेसहारा और असहाय लोगो को कुछ हद तक सुकून मिल सके। सुयश ने कहा कि- इस आपदा के समय समाज के सक्षम लोगों से आगे आने की अपील भी किया।आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी बबलू प्रकाश, सुयश कुमार ज्योति, आदि मेहता, मो० चांद, सतीश गुप्ता, राहुल माया, सुधीर कुमार,अमित कुमार, पिंकू सिन्हा, मोंटी, चंदन कुमार, मो० शौकत, मो० सलीम, राजन तिवारी, रवि रंजन उर्फ विक्की, पंकज कुमार, दशरथ, गणेश, राजेश यादव, मुकेश यादव, बिट्टू,अमित सिन्हा, मिथलेश कुमार उर्फ सन्नी लगातार सहयोग कर रहे हैं।
Comments are closed.