City Post Live
NEWS 24x7

विधानसभा सत्र से पहले होगा मंत्रिमंडल विस्तार, JDU ने कहा सयोगियों में कोई अड़चन नहीं

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : जनवरी महीना ख़त्म होनेवाला है लेकिन अभीतक नीतीश कैबिनेट का विस्तार नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार साफ़ कर चुके हैं कि ये देर बीजेपी की वजह से हो रहा है. मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव पटना पहुंचे हुए हैं. वो पार्टी नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल के विस्तार में फंसे पेंच सुलझाने आये हैं. लेकिन अभीतक इस बात का फैसला नहीं हो पाया कि आखिर कब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.

इस बीच अब जदयू के बड़े नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का बयान सामने आया है. वशिष्ठ नारायण कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार का विस्तार विधानसभा सत्र से पहले हो जाएगा. इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी दावा किया कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीजेपी-जेडीयू  और सहयोगी दलों में कोई अड़चन नहीं है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी कुछ सवालों पर आपस में संवाद के कारण देर होती है और इस कारण तत्काल फैसला नहीं हो पाता है.  साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार का विशेषाधिकार सीएम नीतीश कुमार के पास ही है.

बता दें नीतीश सरकार बनने के बाद से अबतक मंत्रिमंडल विस्तार पर सहमती नहीं बन सकी है. जहां पहले खरमास यानि मकर संक्रांति के बाद विस्तार होने की बात चल रही थी, वहीं अब कहा जा रहा है कि एक दो दिन में यह विस्तार हो जायेगा. सूत्रों की मानें तो जातिगत समीकरण को ध्यान में रख कर मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा. खास बात यह है कि इस बार अगड़ी जातियों के प्रतिनिधत्व को लेकर पार्टी के तमाम बड़े नेताओं में मंथन चल रहा है. देखना होगा कि आखिर ये मसला कबतक दोनों पार्टियां सुलझा लेती है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.