CAA, NRC और NPR अलग नहीं बल्कि एक है, बीजेपी जनता को कर रही गुमराह
सिटी पोस्ट लाइव : लोकतांत्रिक जनता दल के सुप्रीमो और पूर्व सांसद शरद यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोल दिया है. शरद यादव ने CAA, NRC और NPR पर कहा कि ये तीनों एक ही हैं, लेकिन केंद्र की बीजेपी जनता को गुमराह करने में लगी है. उन्होंने कहा कि सरकार दलील देती है कि सीएए और एनआरसी अलग है. लेकिन ये दोनों कानून समाज के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि आज देश खतरे में है, लोग डरे हुए हैं. इतना ही नहीं लोगों में बेचैनी है. इस ख़तरे को देश की जनता महसूस कर रही है. इसलिए समान विचारधारा वाले सभी दलों को एकजुट होने का समय आ गया है.
शरद यादव ने जेएनयू में छात्रों के गुटों में हिंसक झड़प के बारे में कहा कि जेएनयू की घटना विश्विवद्यालय प्रशासन की देखरेख में हुई, जिसके कारण देश के सबसे अग्रणी विश्वविद्यालय में तबाही का मंज़र देखने को मिला. बैठक के दौरान शरद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा कि कुछ समय पहले तक एक व्यक्ति कह रहा था कि मर जाऊंगा लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा. बाद में वह भाजपा के साथ चला गया. इसके बाद मैं सच के साथ अकेला खड़ा रह गया. यादव ने पार्टी नेताओं से कहा कि संघर्ष के अंतिम पड़ाव तक सच का साथ देते हुये उन्हें लोजद का विस्तार करने का संकल्प लेना चाहिये. उन्होंने लोजद के अन्य दलों के साथ गठजोड़ के मुद्दे पर कहा कि आरजेडी सहित अन्य दलों के साथ बातचीत चल रही है. पार्टी के विस्तार के लिए जो प्रस्ताव कार्यकारिणी ने पारित किया है उसके लिए मैं निरंतर काम कर रहा हूं.
Comments are closed.