दलित एससी-एसटी मुस्लिम विरोधी कानून है सीएए और एनआरसी : पप्पू यादव
सिटी पोस्ट लाइव : शहर के ख्वाजा गरीब नवाज मैदान में भारतीय संविधान बचाओ समिति के तत्वधान में सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर को लेकर सभा का आयोजन किया गया।आयोजित सभा की अध्यक्षता हाजी इकबाल हुसैन ने की।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पप्पू यादव थे. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पहले तो नोटबन्दी में देश को लाईन में खड़ा कर दिया अब एक बार फिर देश के लोगों को एनआरसी-सीएए को लेकर करोड़ों लोगों को अपने ही देश में रहने वाले लोगों को नागरिकता की सबूत पेश करने के लिए लाईन में खड़ा होने के लिए बाध्य किया जा रहा है.
उन्होंने कहा जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है अबतक 04 करोड़ 3 लाख रोजगार छीन लिए गए और आगे 33 लाख रोजगार और खत्म होंगे. 7.9 प्रतिशत महंगाई बढ़ गई, भारत बंगलादेश से भी नीचे पायदान पर जीडीपी पहुंच चुका है।रेल,ऐतिहासिक स्थल निजी कंपनी को बेच दिया गया। अरबों रुपये देश को कर्ज हो गए।मोदी अपने चमकाने के लिए देश के करोड़ों-अरबों रुपये पानी के तरह बहा रहे हैं। जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है तब से गंगा-गाय, मूत्र, ईद-बकरीद, लव जिहाद-शमसान-कब्रिस्तान,हिन्दू-मुस्लिम,मस्जिद-मंदिर,मुगल और जिन्ना के चर्चे आम हुए।जबकि मोदी को रोजगार,आर्थिक मंदी दूर करने,शिक्षा,स्वास्थ्य पर चर्चा करना चाहिए था
उन्होंने कहा एनआरसी-सीएए से सिर्फ मुसलमानों को ही नुकसान नही बल्कि दलित, एससी-एसटी, ओबीसी को अधिक नुकसान होगा।मनुवाद को जबरदस्ती थोपना चाहता है। यह एजेंडा आरएसएस का एजेंडा है और भाजपा इसे जबरदस्ती थोपना चाहती है।करोड़ों दलित, आदिवासी और घुमंतू जाति के लोग है जिनका अपना कुछ भी जमीन नही है। वे कहां से अपना नागरिकता दिखाएंगे।वैसे लोगों को दोयम दर्जे में रखकर ये ब्राह्मण (मनुवादी)देश राज्य करेंगे।मैं जीते जी मनुवाद को पनपने नही दूंगा।भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ मनुवाद को लागू करना चाहती है
भाजपा बोलती कुछ है और करती कुछ है।भारत में पाकिस्तान के फाइटर विमान से बम बरसाने वाले अदनान सामी के पिता थे।आज मोदी ने अदनान सामी को देश की नागरिकता दे दी है।मनुवादियो ने गौ हत्या की बात करता है और कहता है प्रतिबंधित गौ मांस है।जबकि यही भाजपा की सरकार गोवा, नागालैंड, मिजोरम में खुलेआम गाय कटवाती है।मोदी की हिम्मत ही नही गौ हत्त्या बंद करवा दे।देश को अगर सबसे अधिक खतरा है तो आरएसएस और भाजपा से है. सीएए, एनआरसी, एनपीआर का विरोध करते हुए काले कानून तथा भारतवासियों को बांटने वाला कानून बताया। वक्ताओं ने कहा हिन्दू,मुस्लिम,सिख, ईसाई की भाईचारा गंगा जमनी तहजीब की निशानी है।तथा यही एकता हमारे देश की मजबूती प्रदान करता है।