जमीन हड़प कर सरकार राज्य की खनिज संपदा को लूटने पर आमादा है : शिबू
सिटी पोस्ट लाइव : गोइलकेरा में शहीद देवेंद्र माझी की श्रद्धांजलि सभा में सत्तारूढ़ भाजपा के साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी झामुमो नेताओं के निशाने पर रहे। राज्य के मुखिया रघुवर दास को झामुमो नेताओं ने बाहरी, तो सुदेश को सत्ता की कठपुतली करार दिया। पार्टी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि आदिवासी मूलवासियों की जमीन हड़प कर सरकार राज्य की खनिज संपदा को लूटने पर आमादा है, लेकिन झामुमो ऐसा होने नहीं देगा। आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में जनता सरकार को जवाब देने के लिए तैयार है। मौके पर सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो ने कहा कि 28 अक्टूबर को सुदेश यहां आने वाले हैं। जनता को उनसे सवाल पूछना चाहिए कि सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन, भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल, स्थानीय नीति पर सुदेश खामोश क्यों हैं।
सिंहभूम सीट पर झामुमो का दावा
महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर रस्साकशी के बीच झामुमो विधायक दशरथ गागराई और दीपक बिरूवा ने साफ कहा कि सिंहभूम सीट पर हक तो झामुमो का बनता है। दशरथ ने कहा कि महागठबंधन में झामुमो अपनी बात मजबूती के साथ रखेगा। सिंहभूम के छह में से पांच विधानसभा सीटों पर झामुमो का कब्जा है।
Comments are closed.