City Post Live
NEWS 24x7

पिता के सामने खड़ा हुआ था पुत्र, लेकिन परिणाम ने बता दिया बाप-बाप होता है और बेटा….

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : पुत्र कितना भी बड़ा होआ जाए, उसका कद भले आसमान की बुलंदियों को छूने लगे. लेकिन बाप के सामने उसका कद हमेशा छोटा ही रहता है. क्योंकि बाप-बाप होता है और बेटा, बेटा ही रहता है. कुछ ऐसा ही मामला पूर्वी चंपारण के पताही प्रखंड की सरैया गोपाल पंचायत से सामने आया है. जहां मंगलवार को सबकी नजर मुखिया पद के लिए बाप-बेटे के बीच मुकाबले पर थी.  सुरेश प्रसाद सिंह के बड़े बेटे अंशु सिंह उनके खिलाफ ही चुनाव लड़ गए. पंचायत में मुखिया पद पर कुल 7 प्रत्याशी खड़े हुए थे. इनमें उमाशंकर सिंह, उमेश चंद्र सिंह, रामेश्वर ठाकुर, राजेन्द्र साह, संदीप कुमार और हरित आकाश उर्फ अंशु सिंह शामिल थे.

सुरेश प्रसाद सिंह निवर्तमान मुखिया और रिटायर्ड शिक्षक हैं. मुखिया पद पर सुरेश प्रसाद जीत गए. उनको कुल 1386 वोट मिले. वहीं, उपविजेता उमेश प्रसाद सिंह को 1340 वोट मिले. जबकि, अंशु सिंह को सिर्फ 149 वोट मिले. बताया जाता है कि बड़े बेटे अंशु सिंह का कुछ दिनों से पिता से विवाद चल रहा था. पिता ही उसे घर चलाने के लिए खर्च देते थे. छोटे बेटे लड्‌डू सिंह BJP नेता व ठेकेदार हैं. यही वजह है कि वह पिता के प्रिय भी थे. इस बात से अंशु सिंह चिढ़े रहते थे. इसी वजह से इस बार उन्होंने पिता के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया. बेटे को सामने मैदान में पाकर पिता ने जोर लगा दिया.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.