बंगला विवाद पर तेजस्वी बोले-‘बंगला छोड़िए, मूंछ और तोंद वाले अंकल के बारे में बताईए मोदी जी’
सिटी पोस्ट लाइवः 5 देशरत्न मार्ग स्थित जिस बंगले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रहते थे उस बंगले को लेकर बिहार की राजनीति गरमायी हुई है। बंगले पर झगड़ा लंबा चला, मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और तेजस्वी यादव बंगले की यह लड़ाई आखिरकार हार गये। कोर्ट ने 50 हजार के जुर्माने के साथ बंगला खाली करने को कहा था तो तेजस्वी यादव ने बंगला खाली भी कर दिया लेकिन तब भी बंगले के विवाद ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। मौजूदा डिप्टी सीएम सुशील मोदी के नाम यह बंगला अलाॅट हुए और जब वे इस बंगले में गये तो उन्होंने इसे 7 स्टार होटल बता दिया है और मीडिया को बुलाकर इस बंगले की नुमाईश लगा दी। मकसद साफ था कि बंगले को तेजस्वी के खिलाफ हमले का हथियार बनाया जाए। बंगले की शानो-शौकत की तस्वीरें जब मीडिया के कैमरों के जरिए बाहर आयी तो विरोधी तेजस्वी पर हमलावर हो गये। लेकिन आज तेजस्वी यादव ने बंगले को लेकर उन सभी राजनीतिक हमलों का जवाब दिया है जो उन पर किये गये हैं।
उन्होंने आज कहा कि जो सरकारी सामान था वो उसी बंगले में मैंने छोड़ दिया। एक-एक चीज वहीं है। हम अपना समान सिर्फ ले गये।। सुशील मोदी नेता विरोधी दल थे तो वे नीतीश कुमार के कमरा गिनाते थे। अगर दम हैं तो सीएम आवास को लेकर आरटीआई लगाएं। लालू-राबड़ी जब मुख्यमंत्री थे तो सीएम आवास का क्षेत्रफल कितना था और नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम आवास का क्षेत्रफल कितना बढ़ा यह भी बताना चाहिए।
तेजस्वी ने कहा कि सुशील मोदी क्या बोलेंगे। उनके भाई बिल्डर हैं और उनका पैसा वहीं इनवेस्ट होता है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने सुशील मोदी को विपक्ष को गाली देने के काम पर लगाया है। सुशील मोदी बताये मूंछ वाले और तोंद वाले अंकल कौन है। कई मीडियाकर्मी मेरे घर पर पहले हीं जा चुके हैं। पूरा घर पूरा आॅफिस घूम चुके हैं इसमें नया क्या है। बच्चिों के साथ घिनौना काम करने वालों को मुख्यमंत्री संरक्षण दे रहे हैं।
Comments are closed.