City Post Live
NEWS 24x7

‘कोरोना’ असर:  31 मार्च की जगह 16 मार्च को हीं समाप्त हो सकता है बिहार विधानमंडल का बजट सत्र

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

‘कोरोना’ असर:  31 मार्च की जगह 16 मार्च को हीं समाप्त हो सकता है बिहार विधानमंडल का बजट सत्र

सिटी पोस्ट लाइवः चीन से चलकर कोरोना वायरस विश्व के कई दूसरे देशों में पहुंच चुका है। भारत में दो लोगों की जान इस वायरस ने ले ली है। बिहार हाई अलर्ट पर है। वायरस के खतरे की वजह से आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित है साथ हीं सियासी गतिविधियों पर भी ब्रेक लग गया है। खबर है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बिहार विधानमंडल का बजट सत्र प्रस्तावित समय से पहले समाप्त हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक सत्र में कटौती को लेकर 16 मार्च को सर्वदलीय बैठक होगी। यह भी संभव है कि 16 तक ही सत्र चले। शुक्रवार को इस बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व विस अध्यक्ष विजय कुमार चैधरी के बीच बातचीत की खबरें हैं। विस अध्यक्ष विजय चैधरी ने कहा है कि एक मुख्य विभाग की बजट मांग पर चर्चा कर शेष विभागों के बजट को एक साथ पारित कराया जा सकता है। सर्वदलीय राय बनी तो 16 को ही सभी विधायी कार्य निपटाकर बजट सत्र का समापन संभव है। सत्र संक्षिप्त करने का निर्णय सभी दलों की सहमति से ही संभव है।

बता दें होली की छुट्टी के पूर्व 6 मार्च तक दोनों सदनों की कुल 10 बैठकें हो चुकी हैं। 31 मार्च तक कुल 22 बैठकें होनी हैं। अभी सरकार के 26 विभागों की बजट मांग पर वाद-विवाद व सरकार का उत्तर होना है। इसके लिए 24 मार्च तक की तिथि तय है। 25 को विनियोग विधेयक, 26 को राजकीय विधेयक, 27 को गैर सरकारी संकल्प, 30 को पुनरू राजकीय विधेयक जबकि 31 मार्च को गैर सरकारी संकल्प आने हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.