बजट 2019: झाविमो ने आम बजट को बताया आंकड़ों की जादूगरी
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) ने आम बजट 2019 को पूरी तरह से निराशाजनक बताते हुए इसे शब्दों व आंकड़ों की जादूगरी करार दिया है। शुक्रवार को झाविमो प्रवक्ता योगेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि संसद में पेश किया गया आम बजट पूरी तरह निराशाजनक है। बजट केवल शब्दों व आंकड़ों की जादूूगरी से जनता को गुमराह करने की कोशिश भर है। इसमें केवल सब्जबागों की भरमार है। यह पूरी तरह पूंजीपतियों का बजट है। उन्होंने कहा कि किसानों, गरीबों, मध्यम वर्ग, महिलाओं, नौजवानों के लिए इसमें कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि रेलवे का निजीकरण भी उचित नहीं है। किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयास व बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ की थोड़ी भी झलक बजट में नहीं है।
Comments are closed.