बीटेक डिग्रीधारियों ने किया विद्युत्के भवन के सामने विरोध प्रदर्शन ,पहुँच गए पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा-बीटेक डिग्रीधारी अभियंताओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करे सरकार
सिटी पोस्ट लाईव : बिहार सरकार द्वारा विद्युत विभाग में हो रही बहाली में छंटनी कर दिए जाने के विरोध में बीटेक डिग्रीधारी सैकड़ों अभ्यर्थियों ने विद्युत भवन के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया .उन्होंने अपनी डिग्रियां जला दीं.अभ्यर्थियों का कहना था कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.इनके विरोध प्रदर्शन के कारण विद्युत् भवन के बाहर बेली रोड पर घंटों अफरा तफरी का माहौल रहा.ईनका साथ देने जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी पहुँच गए . प्रदर्शन कर रहे युवकों बीटेक डिग्रीधारी अभ्यर्थियों की मांग को जायज बताते हुए कहा कि राज्य सरकार डिप्लोमा की डिग्री वाले अभ्यर्थियों की बहाली करे, इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं है. मगर, बीटेक अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ बंद हो. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बीटेक डिग्री धारी की बहाली विद्युत विभाग में होती रही है, इसलिए हर हाल में इन अभ्यर्थियों को बहाल करना होगा..
उन्होंने बिहार सरकर से अपील करते हुए कहा है कि राज्य में बीटेक डिग्रीधारी अभियंताओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद होना चाहिए. वे सोमवार को पटना के बिहार विद्युत भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे बिहार बीटेक उत्तीर्ण यूनियन के सैकड़ों अभ्यर्थियों को समर्थन देने पहुंचे थे.पप्पू यादव ने विद्युत विभाग, सरकार और उसके पदाधिकारियों पर अपनी सुविधा के अनुसार जबरन कानून बनाकर इन अभ्यर्थियों के साथ घोर अन्याय करने का आरोप लगाते हुए सरकार से अविलंब इन छात्रों की बहाली करने की मांग की.उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनकी पटी आन्दोलन करेगी.
Comments are closed.