एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः ‘अंग्रेजों की राह पर चल रहे तेजस्वी, फूट डालने की रणनीति नहीं होगी कामयाब’
सिटी पोस्ट लाइवः लोक जनशक्ति पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान और राजद नेता तेजस्वी यादव के बीच की सियासी नोंकझोंक इन दिनों आम है। चिराग पासवान और तेजस्वी यादव के बीच वार-पलटवार का खेल चल रहा है और बिहार की सियासत इससे गर्म हो रही है। एक बार फिर चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। सिटी पोस्ट लाइव संवाददाता आशुतोष से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव अंग्रेजों की राह पर चल रहे हैं, वे फूट डालकर राज करना चाहते हैं। कांग्रेस भी यही करती रही है और कांग्रेस की संगत में रहकर तेजस्वी भी यही करना चाहते हैं। तेजस्वी यादव एनडीए में फुट डालने में कामयाब नहीं होंगे।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को मैं अक्सर बड़े भाई होने के नाते सही सलाह देता हूं, मुझे जब भी लगता है कि वे गलत बोल रहे हैं या गलत कर रहे हैं तो मैं उन्हें सलाह देता हूं लेकिन इसके बदले अगर तेजस्वी मेरा अपमान भी करना चाहते हैं तो कोई बात नहीं। चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए बिहार में क्लीन स्वीप करने जा रही है। लोजपा भी अपनी सभी 6 में से 6 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। सातवें चरण में जिन लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है वो सभी सीटें भी एनडीए के खाते में जा रही है। लोकसभा चुनाव में एनडीए को 350 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही है।
केन्द्र में मंत्री बनने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि यह पूरी तरह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार होता है कि वे किसे मंत्री बनाते हैं। चिराग पासवान ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों का असर 2020 के विधानसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा क्योंकि लोकसभा का चुनाव दूसरे परिपेक्ष्य में होता है और विधानसभा का चुनाव दूसरे परिपेक्ष्य में होता है। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी एनडीए पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज करेगी और नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे।
Comments are closed.