City Post Live
NEWS 24x7

रामविलास को अपने ही लोकसभा क्षेत्र में दिखाए गए काले झंडे, कांग्रेस पर साधा निशाना

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रामविलास को अपने ही लोकसभा क्षेत्र में दिखाए गए काले झंडे, कांग्रेस पर निशाना

सिटी पोस्ट लाइव : sc/st एक्ट में संशोधन के विरोध में भारत बंद के बाद गरीब सवर्णों के लिए आरक्षण पर सियासत तेज हो गई है. बिहार कांग्रेस ने गरीब सवर्णों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की मांग की है. वहीं, केंद्रीय मंत्री और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने सवर्ण आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि गरीब सवर्णों को भी 15 प्रतिशत आरक्षण फीसदी मिले. इसस पहले शुक्रवार को अपने ही लोकसभा क्षेत्र हाजीपुर में रामविलास पासवान का स्वागत लोगों ने काला झंडा दिखा कर किया.

बता दें पासवान ने कहा कि sc/st एक्ट पर कहा कि इसे लेकर समाज म भ्रम फैलाया जा रहा है. इस कानून का इस्तेमाल गलत के खिलाफ होता है. इसलिए sc/st कानून को लेकर डरने की आवश्यकता नहीं है. मंत्री ने कहा कि sc/st एक्ट 1989 में बना था. उस समय इसमें 22 अपराध शामिल किए गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एक्ट को नहीं बनाया, बल्कि इसमें 25 और अपराध जोड़े. इस तरह 47 अपराध शामिल हो गए.

उन्होंने कहा कि लोजपा गरीब सवर्ण आरक्षण के लिए आवाज उठाएगी. कांग्रेस के सवर्ण पॉलिटिक्स पर बोलते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ही केंद्र की सरकार में रही, तब उन्होंने सवर्णों को आरक्षण क्यों नहीं दिया? लोजपा नेता ने कहा कि आखिर आज कांग्रेस को कहां से अक्ल आई है जो गरीब सवर्णों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग कर रही है जबकि लोजपा लंबे समय से गरीब सवर्णों को आरक्षण देने की मांग उठा रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.