सिटी पोस्ट लाइव : आज एकबार फिर से बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार के नेत्रित्व ममे बिहार में NDA के विधान सभा चुनाव लड़ने की बात दुहराई है. लेकिन आज की पार्टी की वर्चुअल बैठक में ये बात साफ़ हो गई कि पार्टी में नीतीश कुमार के चहरे पर चुनाव लड़ने को लेकर एकमत नहीं है. बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष तो पूरी तरह से नीतीश कुमार को आगे कर चुनाव मैदान में उतरने का बारबार ऐलान कर रहे हैं लेकिन पार्टी का एक बड़ा धड़ा सीधे तौर पर नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं है. ये धड़ा पीएम नरेंद्र मोदी को आगे कर जनता के बीच जाने की सलाह दे रहा है.
गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से विधान सभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे करने की मांग उठा दी है.बिहार बीजेपी कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के आखिरी दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के साथ मंच पर नजर आये केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एकबार PM मोदी के चेहरे को आगे कर विधान सभा चुनाव लड़ने की मांग दुहरा दी. पार्टी के कई नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार की बजाए नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने की मांग दुहरा दी.इस वर्चुअल बैठक में बिहार में एनडीए गठबंधन के चेहरे को लेकर बीजेपी नेताओं की मत भिन्नता सामने आ गई.
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बिहार और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के आधार पर कार्यकर्ताओं को चुनाव में जाने का आह्वान किया. पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार एनडीए में चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया.अपने संबोधन में स्पष्ट तौर पर कहा कि बिहार चुनाव में चेहरा तो नरेंद्र मोदी का ही होगा.उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाए.उन्होंने आगे कहा कि कहने को तो बहुत कुछ है लेकिन कार्यक्रम का फेसबुक लाइव की वजह से बहुत कुछ नहीं कह पा रहा हूं. मतलब स्पष्ट था कि उनके मन में संगठन को लेकर कई बातें थी जिसे वे शेयर करना चाहते थे लेकिन बात आउट होने की वजह से उन्होंने काफी कम समय में ही अपनी बात खत्म कर ली.
बिहार बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन कई वरिष्ठ नेताओं का संबोधन हुआ था. लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से कई वरीय नेताओं का भाषण साफ-साफ नहीं सुना जा सका.लेकिन आज दुसरे दिन कई नेताओं ने मोदी के चेहरे और काम पर चुनाव लड़ने की मांग करके ये साफ़ कर दिया कि नीतीश कुमार के नेत्रित्व में चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी में एक राय नहीं है.