सीट शेयरिंग पर BJP जल्दी फैसला ले, वरना विपक्ष को मिल जायेगा फायदा : RLSP
सिटी पोस्ट लाइव : एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चल रहा घमशान शांत होने का नाम नहीं ले रहा. सबसे ज्यादा घमशान बीजेपी-रालोसपा के अन्दर मचा है. एक बार फिर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने कहा है कि बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जल्दी पहल करनी चाहिए ताकि संशय का फायदा विरोधी महागठबंधन को न मिल पाए. पार्टी महासचिव माधव आनंद ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा 2019 में नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं.
इससे पहले रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि आरएलएसपी बीजेपी की गुलाम नहीं है. जहानाबाद में नागमणि ने सीट बंटवारे में हो रही देर को लेकर अपनी नाराजगी का खुलकर इजहार किया. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमें कोई भी हल्के में ना ले. हमारा प्रदेश में खासा जनाधार है. अगर बीजेपी को ऐसा लगता है कि वो जैसे चाहेगी हमारी पार्टी के साथ बर्ताव करेगी तो ये नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि आरएलएसपी बीजेपी की गुलाम नहीं है.
हालांकि इस मामले में अबतक उपेन्द्र कुशवाहा खुद नरम रुख अपनाये हुए हैं, इसलिए आरजेडी के सुप्रीमो लालू यादव उपेन्द्र कुशवाहा से बातचीत करने की बजाय उनकी पार्टी के दूसरे कुशवाहा नेताओं के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं. उपेन्द्र कुशवाहा से बातचीत करने की बजाय वो उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी के दमदार कुशवाहा नेताओं से एक एक कर बात कर रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार उपेन्द्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी के नेताओं को भी बीजेपी और नीतीश कुमार के खिलाफ कोई बयान नहीं देने और आरजेडी के खिलाफ बयान देने का निर्देश दिया है. उपेन्द्र कुशवाहा के इस निर्देश के बाद उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नागमणि भी अब बीजेपी के खिलाफ कुछ भी बोलने से कतराने लगे हैं. लेकिन वो भी आरजेडी के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं हैं.
वही आज फिर रालोसपा ने सीटों का राग छेड़ दिया है. माधव आनंद ने साफ तौर पर कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जल्दी ही हल निकलेगा. भाजपा को बिना देर किए बात करनी चाहिए. अभी भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव भी राज्य में हैं. हम चाहते हैं कि सार्थक बातचीत कर जल्दी इसका हल निकाला जाए.
Comments are closed.