City Post Live
NEWS 24x7

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का प्लान, रोज आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में होगी रैली

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में अब से कुछ महीनों के बाद विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। हांलाकि इस बार परिस्थितियां अलग हैं। कोरोना के संक्रमण काल में चुनाव होना है और जाहिर है परंपरा के अनुसार रैलियां और जनसभाएं शायद नहीं हो क्योंकि सोशल डिस्टेसिंग इस वक्त सबसे जरूरी अनुशासन है। जाहिर है तब सोशल मीडिया की भूमिका बेहद अहम होने वाली है ऐसे में हर राजनीतिक दल इसी लिहाज से अपनी तैयारी में जुटा है। बीजेपी ने एक बड़ा प्लान तैयार कर लिया है। बीजेपी एक दिन के अंदर तकरीबन 6 विधानसभा इलाकों में वर्चुअल रैली करेगी। पार्टी ने इसके लिए अगले दो दिनों का कार्यक्रम भी तय कर लिया है।

इन दो दिनों में 12 विधानसभा क्षेत्रों के अंदर वर्चुअल रैली का कार्यक्रम तय किया गया है। बीजेपी इस बात को भलीभांति समझ रही है कि अब विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव अभियान को रफ्तार देना है तो वर्चुअल रैली की संख्या बढ़ानी होगी। पार्टी ने तय किया है कि अब बिहार से लेकर केंद्र तक के नेता विधानसभा स्तर में आयोजित जन संवाद रैली को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ बांकीपुर विधानसभा में वर्चुअल जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे जबकि सुशील कुमार मोदी गया जिले के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के वर्चुअल रैली, प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल बाढ़ विधानसभा क्षेत्र और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बांका विधानसभा क्षेत्र में आयोजित वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.